TVS Apache RTR 310 : भारत में जब भी स्पोर्ट्स बाइक की बात होती है, तो टीवीएस की Apache का नाम सामने आता ही आता है TVS कंपनी अपनी नई अपकमिंग बाइक TVS Apache RTR310 को कंपनी की तरफ से 6 सितंबर 2023 को लांच किया जाएगा। इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलने वाला है। यह युवाओं की पसंदीदा बाइक बन सकती है।
TVS Apache RTR310 में मिलने वाला इंजन
TVS Apache RTR310 में आपको पॉवरफुल इंजन देखने मिलने वाला है। इसमें 312 cc रिवर्स-इंक्लाइंड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 33 bhp और 27.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें चार राइडिंग मोड – अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक की पेशकश भी की जा सकती है। फेयर्ड अपाचे 2.93 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
TVS Apache RTR310 में मिलने वाले फीचर्स (
TVS Apache RTR310 के फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर और आर्किटेक्चरल डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एलईडी लाइटिंग सिस्टम और अन्य बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त, इसमें हार्डवेयर USD फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक और एक डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलने संभावना है।
TVS Apache RTR310 की कीमत
TVS Apache RTR310 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत की जानकारी अभी नहीं मिली है उम्मीद की जा रही है इस बाइक की क़ीमत 2 लाख के आस पास हो सकती है। इस बाइक का मुकाबला KTM 390 DUKE, Bajaj Dominar जैसी गाड़ियों से होने वाला है।