Truecaller : देश के अधिकांश यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। अक्सर आपने देखा होगा कि आपके नंबर पर किसी अनजान नंबर से कॉल आ रहा है और इसी का पता लगाने के लिए ट्रूकॉलर App (Truecaller) इंस्टॉल करते है, लेकिन फिर भी कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिलती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए है, जिससे अब अनजान नंबर से आने वाली कॉल के बारे में सारी डिटेल निकालीजा सकती है।
बता दे कि ये ट्रिक आपको यूपीआई ऐप (UPI App) और टेलीग्राम (Telegram) के जरिए फॉलो करनी होगी। इन दोनों में से किसी एक ऐप की मदद से आप अनजान कॉल करने वाले की पूरी की पूरी जन्म कुंडली हासिल कर सकते हैं। तो आइए देर किस बात की जानते हैं इन आसान ट्रिक्स के बारे में (Truecaller)….
- Also Read: Redmi K70 Pro : Redmi ने लॉन्च किया दुनिया के सबसे तेज फोन, iPhone 15 से आधे से भी कम है कीमत
UPI App से कैसे करें पता (Truecaller)
अगर आपके मोबाइल में ट्रूकॉलर (Truecaller ) नहीं है और आपको बार-बार अनजान नंबर से कॉल आ रही है, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप फोन पे, पेटीएम, गूगल पे या कोई दूसरा यूपीआई ऐप (UPI App) इस्तेमाल करते हैं तो इसकी मदद से आप अनजान नंबर से कॉल करने वाले का नाम पता कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको यूपीआई ऐप ओपन करके पेमेंट ऑप्शन में जाकर उस नंबर को डालना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने अनजान नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम आ जाएगा।
UPI App से मिलेगी पूरी जानकारी (Truecaller)
कई बार ऐसा होता है कि ट्रूकॉलर से लोगों को फोन करने वाले की सही जानकारी नहीं मिल पाती है, क्योंकि ट्रूकॉलर में अपने नाम को एडिट करने का ऑप्शन मिलता है। जबकि यूपीआई पेमेंट ऐप में बैंकिंग डिटेल्स से आपका नाम आता है जो कि एकदम सटीक होता है। (Truecaller)
Telegram से भी पता कर सकते है नाम (Truecaller)
अगर आप यूपीआई या ट्रूकॉलर से अनजान काल करने वाले का नाम पता नहीं करना चाहते, तो आप इसके लिए दूसरा ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपना टेलीग्राम ऐप ओपन करना होगा और इसमें Truecallerjs_bot ओपन करके अनजान नंबर को दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने कॉल करने वाले की सारी डिटेल सामने आ जाएगी।
- Also Read: Funny Jokes : बाराती बेहोश होते-होते बचे जब विदाई के वक्त लड़की ने रोते हुए दूल्हे से कहा…
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇