Tribute : स्वर्गीय धोटे को अर्पित किए श्रद्धासुमन, शेष कार्यों को पूरा करने का लिया संकल्प

बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज बैतूल के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय जीएस धोटे का वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम शिवाजी मंगल भवन मानस नगर में सम्पन्न हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड भोपाल के पूर्व अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) डॉ. हेमंत विजयराव देशमुख, बैतूल विधायक निलय डागा, पूर्व विधायक मुलताई डॉ. बोड़खे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र देशमुख, नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रताप देशमुख, एडवोकेट प्रशांत गर्ग, मधुकर म्हस्की, राजा ठाकुर, राजपूत समाज के पदाधिकारी जगदीश सिंह राघव एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

उन्होंने स्वर्गीय श्री धोटे के कार्यों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके स्वर्गवास के बाद उनके परिवार द्वारा उनकी स्मृति में किये गये कार्यों की झलकियां स्लाइड शो के माध्यम से दिखाई गई। कुन्बी समाज संगठन के अध्यक्ष दिनेश म्हस्की एवं कार्यकारिणी द्वारा उनकी धर्मपत्नी सिंधुताई धोटे को शॉल एवं पौधे भेंट देकर सम्पूर्ण समाज की ओर से उनका सम्मान किया।

इस मौके पर सभी अतिथियों का यही कहना था कि ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को खोकर हम सभी अधूरे हैं, परंतु उनका आशीर्वाद सदैव हम सबके साथ हैं। इसलिए उनके शेष कार्यों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। सभी ने यह संकल्प लेते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। सभी आगंतुकों को स्मृति स्वरूप सामग्री भेंट की गई। इसके साथ ही स्वर्गीय श्री धोटे की स्मृति में कुन्बी समाज द्वारा स्थापित प्रतीक शिला का अतिथियों के हस्ते अनावरण किया गया।

Live Chori: दो प्रतिष्ठानों के टूटे ताले, एक से 50 हजार रुपए चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment