Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अयोध्या के घाट पर चंदन का टीका लगाने वाला ये बच्चा एक दिन में कितना कमाता है ये सुनकर आपके होश भी उड़ जाएंगे। जी हां, इस बच्चे की कमाई एक डॉक्टर की कमाई जितनी बराबर है। खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो। इस वीडियो को देख लोग बोले- जो बेरोजगार हैं वो तो जरूर देख लें।
‘दिन भर में कमा लेता हूं 1500 रुपये’
बच्चा कहता है कि वह सुबह 6 से 10 बजे तक सिंदूर का काम करता है। फिर 8 बजे शाम तक चंदन का टीका लगाने का काम करता है। पूरा हिसाब बताते हुए बच्चा कहता है कि दिन भर में वह 1500 रुपये कमा लेता है। यह सुनकर अमित हैरत में पड़ जाते हैं। फिर कहते हैं, मतलब तेरी सैलरी तो डॉक्टर के बराबर है। इस पर बच्चा जो जवाब देता है वो बड़ा जोरदार है।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion Picture : केलों के बीच में कहीं छुपा है कोबरा? अगर 10 सेकंड में ढूंढ निकाला तो कहलाओगे बाजीगर
देखें वीडियो (Trending Viral Video)
View this post on Instagram
डॉक्टर-इंजीनियर से कम समझे हो क्या?
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @guardians_of_the_cryptoverse पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो पर हजारों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने लिखा – जा रही हूं टीका चंदन लेकर गंगा घाट पर। दूसरे ने कहा- मैं गूले के हार्ड वर्क को सैल्यूट करता हूं। इसी तरह लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। बता दें, इसे पोस्ट करते हुए शख्स ने लिखा – अयोध्या के गोलू कमाते हैं भारत के ज्यादातर प्रोफेशनल्स से ज्यादा। मगर उससे भी ज्यादा अहमियत रखता है उनका आत्मविश्वास, स्टाइल और आजादी का जज्बा!
- यह भी पढ़ें: Bank Overdraft: खाते में नहीं एक भी रुपए, फिर भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇