Trending Viral Post: प्यार में लोग सात समुंदर पार कर लेते हैं। पहले लोग अपने प्यार से मिलने के लिए कई-कई किलोमीटर का सफर तय करते थे। लेकिन अब तो लोग सोशल मीडिया के जरिये अपना मैसेज आसानी से पार्टनर तक पहुंचा देते हैं। एक शख्स ने अपनी प्रेमिका तक अपना सन्देश पहुंचाने के लिए दस के नोट का सहारा लिया है। जी हां, इस शख्स ने दस रुपए के नोट पर अपनी लव स्टोरी का दाव खेला है।
देखें वीडियो… (Trending Viral Post)
View this post on Instagram
प्रेमिका के लिए 10 के नोट पर लिखा अपना दर्दे-दिल
शख्स ने उस 10 के नोट पर अपनी प्रेमिका के लिए एक मैसेज छोड़ा है। शख्स ने अपनी प्रेमिका को बताया कि वह अपनी होने वाली इस शादी से खुश नहीं है और वह उसके साथ ही रहना चाहता है। इसके लिए उसने अपनी प्रेमिका को एक एड्रेस दिया है और उसे वहां पर रात 9 बजे पहुंचने को कहा है। शख्स कॉल नहीं कर पा रहा था इसलिए इसने 10 रुपए के नोट पर अपने संदेश को लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शख्स ने नोट पर लिखा है कि, “निशा 10 जून को मेरी शादी है पर मैं तुम्हारे बिना जिन्दा नहीं रह सकता। आज रात 9 बजे मैं आपका नूंह बस स्टॉप पर आपका इंतजार करूंगा।” आखिर में शख्स ने अपनी बात खत्म करते हुए अपना नाम खान लिखा है।
- यह भी पढ़ें: Who Is Panchayat Season 3 Rinki: ‘पंचायत 3’ की सीधी-सादी ‘रिंकी’ असल जिंदगी में हैं बेहद स्टाइलिश, देखें फोटोज
यूजर्स के रिएक्शन
पोस्ट को its_khalid_0.7 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…मजाक की भी हद होती है, जिसने लिखा है उस पर क्या बीत रही होगी। एक निशा नाम की यूजर ने लिखा…मैं नहीं आ सकती, तुम शादी कर लो। तो वहीं एक और निशा नाम की यूजर ने लिखा…मेरे तो 2 बच्चे भी हो चुके हैं, तुम कर लो शादी, मैं नहीं आ पाऊंगी।
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : संजू- मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा ना तो कोई खिड़की है और ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇