Train Viral Video: नहीं होगा यकीन, एक स्टेशन पर उतरा युवक और दौड़ते हुए जाकर दूसरे स्टेशन पर उसी ट्रेन में हो गया सवार

Train Viral Video: नहीं होगा यकीन, एक स्टेशन पर उतरा युवक और दौड़ते हुए जाकर दूसरे स्टेशन पर उसी ट्रेन में हो गया सवार

Train Viral Video: कुछ कारनामों के बारे में सुनकर बिल्कुल यकीन नहीं होता। आखिर होगा भी कैसे। यदि आसानी से यकीन हो जाए तो फिर वह कारनामा भला कारनामा कैसे कहलाएगा। आज हम भी आपको ऐसे ही एक कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कारनामे पर शायद आप चाह कर भी यकीन नहीं कर पाएगे।

हम भारतीय यदि ठीक पिछले स्टेशन पर भी ट्रेन है हम अपने स्टेशन पर नहीं पहुंच पाए हो तो उस ट्रेन में बैठ पाने की उम्मीद खो बैठते हैं। कारण भी सीधा सा है, शहर का ट्रैफिक, फिर स्टेशन तक पहुंच कर उस प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन तक भारी भीड़ के बीच काफी मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि अधिकांश भारतीय काफी पहले ही स्टेशन पहुंच कर संबंधित प्लेटफॉर्म पर अपना डेरा जमा लेते हैं।

Also Read: Shree Ram Ka Bhajan: आज सुबह सुन ले यह भजन, मन में ही हो जाएंगे प्रभु श्री राम के दर्शन

आज हम आपको जिस कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं वह भी ट्रेन और ट्रेन पकड़ने से ही जुड़ा है। हम पूरी कहानी साफ करें उससे पहले आप खुद सोचिए कि क्या यह संभव है कि कोई व्यक्ति एक स्टेशन पर किसी ट्रेन से उतरे। उसके बाद दौड़ते हुए वह अगले स्टेशन पर पहुंचकर उसी ट्रेन में सवार भी हो जाएं…? आपका शर्तिया जवाब होगा कि बिलकुल नहीं, लेकिन यह सौ फीसदी सही है। इस पूरे घटनाक्रम का बाकायदा वीडियो भी बनाया गया है जो आप नीचे देख भी सकेंगे।

Also Read: South india tour packages: : मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC, सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

यह सच्ची घटना है लंदन की और इस घटना का वीडियो Pepo Jimenez नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर (Train Viral Video) किया है। वैसे तो यह मामला वर्ष 2017 का है, लेकिन अब यह घटना इतनी वायरल हो गई है कि पूरी दुनिया में इसके ही चर्चे हो रहे हैं। वीडियो देखने वाला हर शख्स इस कारनामे को अंजाम देने वाले व्यक्ति की एनर्जी की वाहवाही कर रहा है।

Also Read: Gas Stove : अब बाजार में आ गए बिना सिलेंडर के चलने वाले गैस स्‍टोव, कीमत भी इतनी कम कि झट से खरीद रहे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति लंदन के मेंशन हाउस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से उतरता है। इसके बाद अगला स्टेशन केनन स्ट्रीट था। ट्रेन से उतरते ही वह व्यक्ति ताबड़तोड़ अंदाज में फुर्ती के साथ स्टेशन के बाहर आता है और अगले स्टेशन की ओर लंदन की गलियों से होते हुए दौड़ लगा देता है। वह बेतहाशा दौड़ता है। वह अगले स्टेशन पर पहुंचता है कि तभी वह ट्रेन भी पहुंच जाती है। ट्रेन उस स्टेशन से छूटे, उसके पहले वह व्यक्ति ट्रेन के भीतर पहुंच जाता है। इसके साथ ही ट्रेन चल पड़ती है। यह बात अलग है कि ट्रेन में पहुंचते ही वह व्यक्ति थक कर इतना चूर हो जाता है कि ट्रेन में जाते ही फर्श पर लेट जाता है। वहीं ट्रेन में मौजूद लोग उसका तालियों के साथ स्वागत करते हैं।

Also Read: Gas Stove : अब बाजार में आ गए बिना सिलेंडर के चलने वाले गैस स्‍टोव, कीमत भी इतनी कम कि झट से खरीद रहे लोग

यह पूरी घटना कृत्रिम न लगे, इसलिए कई कैमरों से इसे शूट किया गया है। इस कारनामे को अंजाम देने वाले व्यक्ति के सिर पर एक छोटा कैमरा बंधा है जिससे सारा माजरा शूट हो रहा है वहीं ट्रेन में भी एक शख्स के द्वारा शूट किया जा रहा है। आप भी देखिएं करीब डेढ़ मिनट का वह हैरतंगेज वीडियो…

Also Read: MP Weather: एमपी के दस जिलों और चार संभागों में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड ने किया पलटवार

Also Read: Daily Current Affairs : आज (02 जनवरी ) के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जिनके जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए(करेंट अफेयर्स 2023)

Also Read: Health And Fitness: ये बुरी आदतें समय से पहले ही बना देती है बूढ़ा, आज ही बंद करें वरना होंगे बड़े नुकसान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News