Train stoppage : मुलताई में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

  • विजय सावरकर, मुलताई
    रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर जन आंदोलन मंच के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर व्हीके निरंजन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें ट्रेनों और रेलवे से जुड़ी विभिन्न मांगें रखी गई है।

    सोमवार शाम 5 बजे मध्य रेल मुंबई के महाप्रबंधक के नाम संबोधित ज्ञापन में मंच के सदस्य अनिल सोनी, यादवराव निंबालकर ने बताया मुलताई स्टेशन पर ट्रेन क्रमांक 12159/60 अमरावती नागपुर जबलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 19714 जयपुर एक्सप्रेस व्हाया नरखेड मोर्शी का स्टॉपेज देने, नरखेड स्टेशन पर 10 घंटे खड़ी रहने वाली काचीगुड़ा एक्सप्रेस को आमला स्टेशन तक बढ़ाने, कोरोना काल के दौरान लगे लाकडाउन के बाद से बंद नागपुर-इटारसी पैसेंजर, नागपुर-भुसावल दादाधाम एक्सप्रेस, नागपुर रीवा एक्सप्रेस का संचालन पुनः प्रारंभ कर दादाधाम एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, नागपुर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रारंभ करने के साथ, खेड़लीबाजार मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण प्रारंभ करने की मांग की गई है।

    वहीं मुलताई से परमंडल की ओर जाने वाले रेल मार्ग पर स्थित पुलिया क्रमांक 896 /1 को पूर्ववत नागरिकों के आवागमन के लिए खुला रखने की भी मांग ज्ञापन में की है। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा ट्रेक के किनारे स्थित रेलवे की जमीन को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में रामनगर के साथ ग्राम बाड़ेगांव, टेमझिरा सहित अन्य ग्रामों के निवासी नगर में आवागमन के लिए रेलवे की पुलिया का उपयोग करते हैं। बाउंड्री वाल निर्माण हो जाने के बाद आवागमन का रास्ता बंद हो जाएगा।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment