Train ka video: रेलवे में खराब सुविधा (railway facility) को लेकर कई बार मामले सामने आते दिखे हैं। यात्रियों द्वारा कंप्लेंट (railway complaint) की जाती है कि रेलवे द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कई बार अच्छी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती है। जबकि पहले के मुकाबले अब कई हद तक हालात सुधर गए हैं लेकिन कुछ वेंडरों द्वारा पैसा बचाने की लालच में अब भी यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर वायरल (instagram Viral Video) हुआ वीडियो (railway food video) सबरी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ वेंडर द्वारा पानी गर्म करने की रॉड से चाय बनाई जा रही थी। जब ऐसा करते एक यात्री ने उन्हें पकड़ लिया और इसका वीडियो (railway vendor heating tea with rod video) बनाया तो वह इस बारे में कुछ बोल भी नहीं पाए।
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो के इंटरनेट पर आते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कमेंट बॉक्स में रेलवे को जमकर खरी खोटी सुनाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी वक्त की है। किसी ने कहा इसी वजह से रेलवे बिक रहा है तो कोई बोला इसमें कांट्रेक्टर की गलती है रेलवे की नहीं। एक शख्स कहता है उसने भी ऐसा नजारा कई बार ट्रेनों में देखा है। जबकि दूसरा व्यक्ति कहता है कपड़ों से देख कर लग रहा है कि वह आईआरसीटीसी के केयरटेकर है।
- Also Read: खुशखबरी! धूम मचाने आ रही Royal Enfield की Super Meteor 650 बाइक, फीचर्स और लुक देख हो जाओगे फैन
कई लोगों ने इस पोस्ट को रेल मंत्री और इंडियन रेलवे को भी टैग किया है। हालांकि अभी इस और इंडियन रेलवे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी है।
- Also Read: Mera Ram Bhajan : आज शनिवार की सुबह सुनें “मेरे राम”, मन में शांति भर देगा अखंड राम नाम कीर्तन
यहां देखें Train ka video
Instagram पर यह पोस्ट देखें