Train Cancel: फ्लाई ओवर के काम के चलते चार दिन निरस्त रहेगी पेंचवेली एक्सप्रेस, अन्य कई ट्रेनें भी नहीं चलेंगी

By
On:

Train Cancel: फ्लाई ओवर के काम के चलते चार दिन निरस्त रहेगी पेंचवेली एक्सप्रेस, अन्य कई ट्रेनें भी नहीं चलेंगीTrain Cancel: (बैतूल)। पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी रेलखंड पर आगामी दिनों में फ्लाई ओवर कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य पवारखेड़ा और जुझारपुर केबिन के बीच होगा। इसके चलते बैतूल से होकर गुजरने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनें विभिन्न तारीखों पर नहीं चलेंगी। पेंचवेली एक्सप्रेस 4 दिन नहीं चलेंगी। इससे आवाजाही खासी प्रभावित होगी।

रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 19343 इंदौर से सिवनी तक चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस 25, 26 और 27 अगस्त को नहीं चलेगी। वहीं 19344 छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस 24, 26, 27 और 28 अगस्त तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा भी 16 अन्य ट्रेनें इस कार्य के चलते प्रभावित होंगी, जिन्हें अलग-अलग तारीखों को नहीं चलाया जाएगा। इन प्रभावित होने वाली ट्रेनों (Train Cancel) की सूची नीचे दी गई है…

Train Cancel: फ्लाई ओवर के काम के चलते चार दिन निरस्त रहेगी पेंचवेली एक्सप्रेस, अन्य कई ट्रेनें भी नहीं चलेंगी

For Feedback - feedback@example.com

Related News