Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो डिब्बे, रेल यातायात पर खास असर नहीं, चिचोंडा रेलवे स्टेशन की घटना

By
On:

Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो डिब्बे, रेल यातायात पर खास असर नहीं, चिचोंडा रेलवे स्टेशन की घटनाTrain Accident: मध्य रेल के नागपुर मंडल के अंतर्गत आमला-नागपुर सेक्शन पर शनिवार रात्रि में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। यह हादसा चिचंडा रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 913/6 के पास रात करीब 9.30 बजे हुआ। इससे हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई और न ही रेल यातायात पर खास असर पड़ा। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद इन डिब्बों को हटाया गया और ट्रैक की मरम्मत की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचंड़ा रेलवे स्टेशन के पास नागपुर से इटारसी की ओर जा रही खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे पोल क्रमांक 913/6 पर लूप लाइन पर पटरी से उतर गए। रात करीब 9.15 बजे हुई घटना के बाद आमला से मरम्मत दल और तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लूप लाइन पर घटना होने से रेल यातायात पर कोई असर नहीं हुआ। डाउन ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को धीमी रफ्तार से गुजारा गया।

Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो डिब्बे, रेल यातायात पर खास असर नहीं, चिचोंडा रेलवे स्टेशन की घटनारात तीन बजे तक मरम्मत दल के द्वारा कार्य पूरा कर ट्रैक को क्लियर कर दिया था। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त डिब्बे को उठाकर ट्रैक से अलग किया गया। जो पटरी क्षतिग्रस्त हुई थी, उसे बदला गया है। नागपुर से जांच के लिए टीम रवाना की गई है, जो मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News