Train AC Coach Ticket Charges : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को गुड न्यूज़ दी है। रेलवे की ओर से एसी 3 इकोनामी कोच का किराया घटा दिया गया है। अब यात्रा करने के दौरान यात्रियों को पहले से कम किराया लगेगा। वही जिन लोगों ने एडवांस टिकट बुकिंग कर रखी है, उन्हें उनके एक्स्ट्रा पैसे लौटाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने फैसला लेते हुए इससे जुड़ा सर्कुलर भी जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार पिछले साल ऐसी इकोनामी क्लास का किराया बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे वापस कम कर दिया गया है।
वापस किए जाएंगे यात्रियों को पैसे (Train AC Coach Ticket Charges)
रेलवे के नियम के अनुसार अब एसी 3 इकोनॉमी कोच का किराया सामान्य एसी 3 क्लास के किराए से कम होगा। रेलवे बोर्ड का यह फैसला आज यानी बुधवार से लागू हो गया है। ऑनलाइन या टिकट काउंटर से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
क्या है एसी 3 इकोनामी क्लास
बता दें कि एसी 3 का किराया स्लीपर क्लास से लगभग 3 गुना तक होता है। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी 3 इकोनामी क्लास रेलवे लेकर आया था। एसी 3 इकोनामी कोच की सीटें पतली होती है। इससे एक ही डब्बे में अधिक यात्रियों को बैठाया जा सकता है। एसी 3 इकोनामी में बर्थ की संख्या 80 होती है जबकि एसी 3 में इसकी संख्या 72 ही होती है।
1 साल बाद कम हुआ किराया
रेलवे बोर्ड ने पिछले 1 साल तक एसी 3 इकोनामी कोच और जनरल एसी 3 का किराया एक जैसा रखा, जबकि शुरुआत में इकोनामिक कोच के यात्रियों को कंबल और चादर तक नहीं दी जा रही थी, लेकिन जब किराया बराबर हुआ तो यह सुविधा दी जाने लगी। अब रेलवे ने वापस किराया कम कर पुरानी व्यवस्था बहाल की है।