• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। गेहूं से भरा एक ट्रक गिट्टी के ढेर में जाकर घुस गया। इससे उसके केबिन में आग लग गई। हादसे में केबिन में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर सुबह चिचोली टीआई अजय सोनी ने मौका मुआयना किया है। ट्रक ड्राइवर और मालिक की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। घटना गढ़ा और टेकड़ा गांव के बीच बोदी जुनावानी गांव के पास की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक MP-09/HF-1857 गेहूं भरकर कहीं जा रहा था। इस बीच सुबह करीब 5 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर गढ़ा और टेकड़ा गांव के बीच सड़क के बगल में लगे गिट्टी के ढेर में ट्रक घुस गया। इसके बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई। उधर ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। देखें वीडियो… 👇
लाख मशक्कत के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसका शरीर पूरी तरह जल गया है। पुलिस को निरीक्षण के दौरान मात्र कुछ अवशेष ही नजर आ पाए। सुबह तक ट्रक जलता रहा।
इसकी सूचना मिलने पर चिचोली टीआई श्री सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं दमकल को भी मौके पर भिजवाया गया। दमकल ने आग पर काबू पाया। अभी यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक किसका है और गेहूं लेकर कहां जा रहा था तथा उसका ड्राइवर कौन था। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर इन सबकी जानकारी जुटा रही है।
इस संबंध में चिचोली टीआई अजय सोनी ने बताया कि आग लगने से ड्राइवर की मौत हो गई है। वह पूरी तरह जल चुका है। ड्राइवर और ट्रक मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।