tragic accident : गिट्टी के ढेर में घुसा गेहूं से भरा ट्रक, लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर, हुई दर्दनाक मौत, राख में तब्दील हुआ शरीर

By
Last updated:

• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। गेहूं से भरा एक ट्रक गिट्टी के ढेर में जाकर घुस गया। इससे उसके केबिन में आग लग गई। हादसे में केबिन में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर सुबह चिचोली टीआई अजय सोनी ने मौका मुआयना किया है। ट्रक ड्राइवर और मालिक की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। घटना गढ़ा और टेकड़ा गांव के बीच बोदी जुनावानी गांव के पास की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक MP-09/HF-1857 गेहूं भरकर कहीं जा रहा था। इस बीच सुबह करीब 5 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर गढ़ा और टेकड़ा गांव के बीच सड़क के बगल में लगे गिट्टी के ढेर में ट्रक घुस गया। इसके बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई। उधर ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। देखें वीडियो… 👇

लाख मशक्कत के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसका शरीर पूरी तरह जल गया है। पुलिस को निरीक्षण के दौरान मात्र कुछ अवशेष ही नजर आ पाए। सुबह तक ट्रक जलता रहा।

इसकी सूचना मिलने पर चिचोली टीआई श्री सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं दमकल को भी मौके पर भिजवाया गया। दमकल ने आग पर काबू पाया। अभी यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक किसका है और गेहूं लेकर कहां जा रहा था तथा उसका ड्राइवर कौन था। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर इन सबकी जानकारी जुटा रही है।

इस संबंध में चिचोली टीआई अजय सोनी ने बताया कि आग लगने से ड्राइवर की मौत हो गई है। वह पूरी तरह जल चुका है। ड्राइवर और ट्रक मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

NH पर भीषण हादसा : तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर; रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने कार और बाइक को मारी टक्कर

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment