Traffic Challan: यदि आप रोज-रोज पुलिस द्वारा चेकिंग और चालन (checking and driving) से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। कई बार हम डाक्यूमेंट्स (Documents) होने के बावजूद उन्हें साथ रख नहीं कर पाते हैं। ऐसे में चालान का सामना करना पड़ जाता है। तो इन सब चीजों से अब छुटकारा मिल गया है। दरअसल अब एक ऐप आ गया है, जिसमें आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को सेव और सुरक्षित रख सकते हैं। जिसे दिखाने के बाद पुलिस आप का चालन नहीं काटेगी ना ही चेकिंग करेगी तो चलिए जानते हैं इस ऐप के बारे में…
चालान से बचाएगा Digi Locker App
Digilocker app एक बेहद ही ट्रेंडिंग और हर व्हीकल ओनर (vehicle owner) के लिए जरूरी ऐप है जिसकी बदौलत आप अपने वाहन को चलान से बचा सकते हैं। दरअसल जब आप अपना वाहन लेकर निकलते हैं और इसके डाक्यूमेंट्स आपके साथ नहीं होते हैं फिर चाहे वह पॉल्यूशन हो या फिर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (vehicle registration) हो या फिर आपका ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) हो इनमें से कोई भी दस्तावेज आपके पास नहीं होगा तो ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को यह अधिकार है कि वह आपका चालान काट सके। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर (google play store) से 19 एमबी का यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड (Download) करने के बाद आपको सिर्फ अपने जरूरी दस्तावेज इस पर अपलोड कर देना है।
ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो करें ये काम
अगर आपको ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद डिजीलॉकर ऐप (digilocker app) में मौजूद इन दस्तावेजों को ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को दिखा देना है। यह सरकारी मान्यता प्राप्त ऐप है ऐसे में कोई भी ट्रैफिक पुलिस इसे मानने से इंकार नहीं कर सकती है। अगर आपके पास फिजिकल कॉपी मौजूद है तब तो आप दिखा सकते हैं लेकिन अगर आप फिजिकल कॉपी लेकर सफर नहीं कर रहे हैं तो ऐप में मौजूद दस्तावेजों को दिखा कर चालान से खुद को बचा सकते हैं।
- Read Also: Hero Xpulse 200T 4V: अपने लुक से लोगों को दीवाना बना रही हीरो की New Sports Bike, जंगल-पहाड़ पर बिना डरे दौड़ेगी, फीचर्स देखकर थम जाएंगी सांसें
- Read Also: Khad Par Update: इस साल खाद की पर्याप्त है उपलब्धता, कोई अधिक दाम लें या उर्वरक के साथ टेगिंग करके दें तो इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
News Source: Zee News