Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू

By
On:
Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू
Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू

Toyota Innova Hycross : Toyota कंपनी ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पॉपुलर हाइब्रिड SUV इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जो इस गाड़ी के पेट्रोल GX वैरिएंट पर बेस्ड है। इनोवा हाईक्रॉस GX लिमिटेड-एडिशन की कीमत GX से 40,000 रुपए ज्यादा रखी गई है। कंपनी ने इसमें कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव किए हैं।

Toyota के इस SUV का मुकाबला मारुति की इनविक्टो (Maruti Invicto) से होगा, जो Innova Hycross पर ही आधारित है। इसकी शुरुआती कीमत 20.07 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने इस नए एडिशन को नए कलेवर यानी कि कुछ इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 20.07 लाख रुपए से लेकर 20.22 लाख रुपए के बीच तय की गई है। बता दें कि कुछ ही लोगों को इस कार का फायदा मिलेगा क्योंकि कंपनी ने इस नई कार को लिमिटेड पीरियड के लिए ही उपलब्ध कराया है। जानिए कितने मिल रहे कलर ऑप्‍शन और फीचर्स….

Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू
Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू

कलर ऑप्शन (Toyota Innova Hycross)

नई इनोवा हाइक्रॉस सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक और एक रोमांचक नए रंग ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक में उपलब्ध है। काले और दो नए रंगों चेस्टनट और ब्लैक और डार्क चेस्टनट में इंटीरियर, एडवांस्ड और प्रीमियम लुक देता है।

Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू
Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू

इतनी रखी है कीमत (Toyota Innova Hycross)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा 20 को  लॉन्च हो गई इनोवा हाईक्रॉस GX लिमिटेड-एडिशन की कीमत 20.07 लाख रुपए से 20.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। कंपनी ने इस गाड़ी में कुछ बदलाव किए हैं, जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं। उदाहरण के तौर पर, इसके फ्रंट में ग्रिल एक नया क्रोम गार्निश दिया गया है। फ्रंट और रियर बंपर पर नई फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स लगाई गई हैं। हालांकि, प्लैटिनम व्हाइट एक्सटीरियर पेंट शेड के लिए आपको 9500 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। चूंकि ये SUV लोअर लेवल के GX ट्रिम पर बेस्ड है, इस वजह से इसमें हाई ट्रिम्स में मौजूद बंपर गार्निश और बड़े मेटैलिक अलॉय व्हील की कमी दिखाई देती है।

Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू
Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू

Toyota Innova Hycross में किया बदलाव (Toyota Innova Hycross)

कंपनी ने इस नए एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ खासब बदलाव किए हैं। एक्सटीरियर पार्ट पर काफी कम बदलाव किए गए हैं। कार के फ्रंट में क्रोम ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा रियर बंपर में नए फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। बड़े ट्रिम्स में बड़े एलॉय व्हील्स मिलते हैं।

इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया है। कंपनी ने कार के डैशबोर्ड के लिए सॉफ्ट टच, ब्राउन फिनिश का इस्तेमाल किया है। विंडो कंट्रोल के पास वुड ट्रिम्स देखने को मिलते हैं। सीट में ब्राउन और ब्लैक फिनिश का डुअल टोन सीट कवर मिलता है। ये नया एडिशन 7 और 8 सीटर के लिहाज से तैयार किया गया है।

Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू
Toyota Innova Hycross : Maruti Invicto को टक्‍कर देने आ गई Toyota की ये SUV, मिलेगा धमाकेदार माइलेज, कीमत ₹20 लाख से शुरू

ये अपडेट भी मिलेंगे (Toyota Innova Hycross)

इस लिमिटेड एडिशन में कुछ दूसरे बड़े अपडेट भी देखने को मिलते हैं। इसके डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के लिए एक नया सॉफ्ट-टच, चेस्टनट ब्राउन फिनिश मिलता है, जो नियमित GX ट्रिम में ब्लैक प्लास्टिक में दिया गया है। इसके अलावा, विंडो कंट्रोल के चारों ओर एक नया फॉक्स वुड ट्रिम भी है। साथ ही फैब्रिक सीट कवर में नया ड्यूल टोन ब्लैक और ब्राउन फिनिश मिलता है। कंपनी ने GX लिमिटेड-एडिशन को 7-सीटर और 8-सीटर, दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उतारा है। GX लिमिटेड-एडिशन केवल 2.0-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो CVT गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 172hp और 205Nm का टॉर्क पैदा करती है। ये SUV 21.1 kmpl का माइलेज देगी।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News