
Toyota Fortuner Dhaba : आजकल भारतीय लोगों के बीच Toyota Fortuner का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इस शानदार एसयूवी में घूमना-फिरना काफी पसंद करते है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने लाखों की Toyota Fortuner को सड़क पर चलता-फिरता दाबा (Toyota Fortuner Dhaba) बना दिया है। वैसे तो आपने कई बार ट्रेवल करते समय रास्तो में कई दाबे देखें होंगे, लेकिन ये दाबा कुछ अलग ही है। इस दाबे में सरसों का साग और मक्के की रोटी की एक थाली की कीमत 100 रूपये है। (Toyota Fortuner Dhaba)
आपको बता दें कि ये दाबा ग्रहाकों को गाड़ी के अंदर बैठकर खाने की सुविधा भी देता है। हालांकि, इस वीडियो में इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीजेंडर वेरिएंट का बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है ये Fortuner का एक पुराना मॉडल है।
देखें वीडियो (Toyota Fortuner Dhaba)…
वीडियो में देखा जा सकता है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner Dhaba) के बूट में भोजन से भरे ड्रम के साथ सड़क के किनारे खड़ी है। कार के बूट में खाने से भरे ड्रम रखे हुए हैं। शख्स साग और मक्की की रोटी प्लेट में परोस कर ग्राहक को देता हुआ नजर आ रहा है। लोगों को ये चलता-फिरता ढाबा काफी पसंद आ रहा है। (Toyota Fortuner Dhaba)

बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत 33.43 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है। फॉर्च्यूनर में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर टर्बो डीजल शामिल है। (Toyota Fortuner Dhaba)
डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी मिलता है। (Toyota Fortuner Dhaba)
(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com