Top Selling SUV: ग्राहकों की बनी पहली पसंद TATA की ये कार, Maruti से निकली आगे, बिक रही सबसे ज्‍यादा, कमाल के है फीचर्स

ग्राहकों की बनी पहली पसंद TATA की ये कार, Maruti से निकली आगे, बिक रही सबसे ज्‍यादा, कमाल के है फीचर्स

Top Selling SUV Tata Nexon: देश की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली मारूति सुजुकी की ऑल्‍टो कार (Maruti alto) को पीछे कर अब टाटा मोटर्स ने अपना दबदबा कायम बाजी पटल दी है। अक्टूबर में हुई कार बिक्री के आंकड़े के अनुसार इस महीने भी मारुति सुजुकी की ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और मारुति सुजुकी का दबदबा इस तरह कायम है कि टॉप 5 में से 4 गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी की है। फिलहाल कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी को टाटा मोटर्स ने पटखनी दे दी है। पिछले दो महीनों से जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Brezza) ब्रेजा बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई थीं, वहीं अक्टूबर महीने में बाजी पलट गई है।

Tata Nexon के फीचर्स

टाटा नेक्सॉन की कीमत की बात करें तो यह अभी वर्तमान में 7.60 लाख से 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल (120PS और 170Nm) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन (110PS और 260Nm) के वैरिएंट मिलते है।

ग्राहकों की बनी पहली पसंद TATA की ये कार, Maruti से निकली आगे, बिक रही सबसे ज्‍यादा, कमाल के है फीचर्स

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Nexon बनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी

टाटा नेक्‍सॉन ने अक्टूबर 2022 से बाजार में वापसी करते हुए अपनी बादशाहत कायम कर ली है। रिपोटर्स के मुताबिक पिछले महीने टाटा मोटर्स ने नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 13767 यूनिट बेची हैं। टाटा नेक्सन की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल अक्टूबर महीने में इसकी 10,096 यूनिट्स ही बिक पाई थीं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News