Too Kya Jaane : मुंबई। इम्तिआज़ अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला के गानों ने लोगों की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना ली है। निर्माताओं ने यह सुनिश्चित किया है कि रिलीज किया गया हर गाने फिल्म से रिलेट करे। आज फिल्म या एक और गाना रिलीज़ किया गया, जिसका नाम है तू क्या जाने। इस गाने के बोल निश्चितरूप से आपके दिलों को छू जायेंगे।
तू क्या जाने यह गाना पुरानी परम्पराओं के साथ नयी धुन के इफेक्ट्स के साथ गाया गया है। यह गाना उस व्यक्ति के प्रति छिपे स्नेह और समर्पण को खूबसूरती से दर्शाता है जो आपके प्यार से अनजान है। याशिका सिक्का द्वारा गाया गया यह सोलफुल गाने का संगीत उस्ताद एआर रहमान ने कंपोज़ किया है और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखा है । इसका म्यूजिक वीडियो अब सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। (Too Kya Jaane)
- यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela : क्या कहकर विवादों में घिरी उर्वशी रौतेला, क्या ऋषभ पंत थे टारगेट..? अपनी सफाई में कही यह बात
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित अमर सिंह चमकीला साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बन गई है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह अपने समय के सबसे महान गायक, सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बेचने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला की सच्ची कहानी है। उन्हें पंजाब का एल्विस भी कहा जाता था। (Too Kya Jaane)
यहाँ देखें और सुनें यह गाना…
- यह भी पढ़ें : Actress Ada Sharma : 300 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म की एक्ट्रेस पहनती है 15 रुपये की साड़ी, कारण जान कर हो जाएंगे हैरान
फिल्म का निर्माण मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म का म्यूजिक सारेगामा पर है। अमर सिंह चमकीला देखें, जिसका प्रीमियर 12 अप्रैल को विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर होगा। (Too Kya Jaane)
- यह भी पढ़ें : Truck Driver Ka Jugaad: चलते ट्रक में नींद पूरी करता दिखा शख्स, लोग बोले- बंदे ने तो कमाल कर दिया….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇