Aaj Ka Rashifal : इन राशियों पर आज खूब बरसेगी प्रभु की कृपा, इन्हें रहना होगा सावधान

◾पंडित मधुसूदन जोशी, भैंसदेही

Aaj Ka Rashifal : 1 मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने प्रतिभा और सौम्य व्यवहार से अपने दफ्तर में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सोचेंगे, कि क्या करें क्या ना करें। इसी विचार में वह मानसिक उलझन में फंसे रहेंगे। प्रेमी जातको की बात करें तो प्रेम संबंध में पड़े हुए जातकों को एक दूसरे की भावनाओं को समझने के साथ-साथ उनकी व्यस्तता को भी समझना होगा, अन्यथा आपके प्रेम संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। गलतफहमी के चलते रिश्ते में दरार भी बढ़ सकती है। आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो यदि आपके परिवार के सदस्यों में कोई भी आपसे कुछ कहता है तो आप उसका जवाब सोच समझ कर दें, आवश्यक नहीं है तो मौन भी रहें। आपकी सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य की दृष्टि से खान-पान में थोड़ी सी सतर्कता बरतें, अन्यथा आपको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – श्वेत है।

2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपकी छवि एक बहुत अच्छे और होनहार व्यक्ति की रूप में बनेगी। जिन जातकों का आपके दफ्तर में प्रमोशन पेंडिंग है उनको कोई शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपके घर में खुशियां आएंगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप बहुत दिनों से अपने व्यापार के उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान थे तो आप दोबारा से कोशिश करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका व्यापार अच्छा चलेगा, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी वर्ग अपने गुरुजनों और अध्यापकों के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का प्रयास करें, उनके मार्गदर्शन से आप अपने भविष्य में अधिक कामयाब हो सकते हैं, उनकी शिक्षा आपको हमेशा याद रहेगी। जो जातक नौकरी के सिलसिले में या किसी कार्य के सिलसिले में अपने पैतृक आवास से दूर रह रहे हैं, उनके घर लौटने की संभावनाएं बन सकती हैं, जिससे उनके परिवार के सदस्य बहुत अधिक आश्चर्यचकित होंगे। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप काम से संबंधित किसी परेशानी से पीड़ित हो सकते हैं, जिसके कारण आपको डॉक्टर का परामर्श भी लेना पड़ सकता है। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।

3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा सावधानी से भरा रहने वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें जो लोग दफ्तर में कैशियर का काम करते हैं पैसे का रख-रखाव करते हैं तो वह सावधान रहें, क्योंकि आपकी पैसों से संबंधित कोई भी छोटी सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है, जिससे आपकी नौकरी पर भी आँच आ सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके व्यापार से जुड़े हुए कोई कानूनी मामले आपके सामने आ सकते हैं, जिनकी वजह से आपको भागम दौड़ी या छोटी यात्रा पर करनी पड़ सकती है, इसलिए आप अपने साथ में आवश्यक पेपर्स को अपने साथ ही रखें और कानूनी कार्रवाई से जल्दी से जल्दी समाधान करें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने गरीब मित्र या कमजोर मित्रों की सहायता कर सकते हैं, जो आर्थिक तंगी से परेशान है, वह बहुत अधिक खुश होंगे। आपके घर में जल की व्यवस्था को लेकर थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जैसे की पाइपलाइन लीक हो सकती है या फिर टंकी में पानी खत्म हो सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आपको एसिडिटी यावॉइमीटिंग की शिकायत हो सकती है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं, इसीलिए आप अपने खान-पान पर संतुलन बनाए रखें, जिससे आप एसिडिटी की समस्या से अपना बचाव कर सकेंगे। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – श्याम है।

4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका उत्तम रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने अपने कार्यक्षेत्र में लोगों की टीम बनाई हुई है, सहयोगी यदि आपके मन के मुताबिक कार्य न करें तो आप उन पर आग बबूला ना हों, प्यार से समझाने का प्रयास करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने सामान को ज्यादा से ज्यादा बचने के लिए नए-नए ऑफर का सहारा ले सकते हैं। इससे आपको अधिक मुनाफा हो पाएगा। अपने करियर से संबंधित कोई भी फैसला लेने में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें, कहीं ऐसा ना हो आप किसी गलत फैसले को ले लें और उसके लिए आपको बाद में पछताना पड़े। आपका पारिवारिक सुख सुविधाओं में और बैंक बैलेंस में सुधार देखने को मिल सकता है, जिससे आप बहुत अधिक खुश रहेंगे। आप अपने पैसे को थोड़ा-थोड़ा करके सेव करते रहें। आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप शुगर पेशेंट है तो आप अपने खान-पान में सावधानी बरतें, अन्यथा आपकी परेशानियां बहुत अधिक बढ़ सकती है, आप मीठा खाने से भी परहेज करें। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – नीला है।

5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपनी नौकरी के क्षेत्र में सही गलत के फर्क को समझना होगा और वहीं दूसरी ओर अपने कामों को बहुत अधिक बेहतरीन तरीके से करना होगा, जिससे आपकी स्थिति बहुत अधिक मजबूत हो सके और आपके अधिकारी आपके कार्य की सराहना करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हैंडलूम से संबंधित व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में बहुत अधिक मुनाफा हो सकता है। शादी विवाह के सीजन पर आपके सामानों की बहुत अधिक बिक्री हो सकती है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अधिक मजबूत हो सकती है। सोशल मीडिया से थोड़ा सा दूर रहें। आपका ज्यादा से ज्यादा उसमें समय व्यतीत हो सकता है। जो आपके लिए अच्छा नहीं है। आपके पारिवारिक संबंधों में और परिवार के सदस्यों में अपनापन बहुत अधिक बढ़ सकता है, जिससे आपके घर का वातावरण बहुत अधिक आनंदित रहेगा और आपके मन में अपने परिवार के सदस्यों के लिए बहुत अधिक आदर भी रहेगा। सेहत की बात करें तो आप जंक फूड खाने से परहेज करें। तथा ओइली चीजों का भी परहेज करें, अन्यथा आपको खांसी तथा ब्लड प्रेशर की समस्याएं परेशान कर सकती हैं। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – पीला है।

6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका श्रेष्ठ रहेगा। नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो नौकरी में आपकी कोई गलती आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसलिए आप अपने कार्यशाली और अपने गुणवत्ता को बनाये रखें, किसी भी कार्य को करने से पहले कई बार सोच और समझ कर ही उस कार्य को करें, अन्यथा आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अनावश्यक वस्तुओं में धन का निवेश न करें और अनावश्यक खर्चों पर भी रोक लगायें, अन्यथा आपको आर्थिक स्थिति की तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के व्यवहार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो कि उनके घर वाले और मित्रों को पसंद नहीं आएंगे, युवा जातक अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें, यदि आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो वहां की गुणवत्ता को देखते हुए उसे खरीदने का डिसीजन लें, अन्यथा भविष्य में यह डिसीजन आपके लिए बहुत अधिक महंगा पड़ सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आप सर्दी को अनदेखा न करें, अन्यथा आपको खांसी जुकाम इत्यादि समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal)

7 तुला राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको दफ्तर के कार्यों के दौरान बहुत अधिक धैर्य बनाकर रखें, क्योंकि कहीं आप किसी कार्य को भावुकता में आकर करने से कोई गलती ना कर बैठें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो बड़े व्यापारी किसी भी प्रकार के उधारी में सौदा ना करें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। सामने वाला व्यक्ति आपका पैसा वापस देने में बहुत अधिक परेशान कर सकता है। यदि आपको यह सौदा करना भी पड़ता है, तो पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद ही करें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को किसी भी प्रकार की भावनाओं में नियंत्रण बनाए रखें और गलतियों को भविष्य मे फिर से ना दोहराएं। आशंका है कि आप भावनाओं में बहकर किसी प्रकार का गलत निर्णय ले सकते हैं जो आपके लिए बहुत अधिक परेशानी खड़ी कर सकता है। सामाजिक से कुछ परिवार की सदस्य आपसे नाराज भी हो सकते हैं। आपका सारा दिन रूठना और मनाने में ही जा सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आप अपनी सेहत को स्वस्थ रखने के लिए योगासन और एक्सरसाइज का सहारा ले सकते हैं, इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपके मन को संतुष्टि भी मिलेगी। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal)

8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप छुट्टी के दिन भी आपके ऊपर कार्यभार बहुत अधिक हो सकता है। जिसके कारण आपकी बनाए हुए प्लान कैंसिल कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो ज्यादा शेयर मार्केट से संबंधित बिजनेस करते हैं। उनको शेयर्स खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सोच समझकर शेयर्स खरीदने चाहिए, अन्यथा आपका पैसा डूब सकता है। मार्केट में बड़ा निवेश करने की कोशिश ना करें। अभी की बात करें तो आपकी शादी विवाह के रिश्ते आ सकते हैं। रिश्ते अगर अच्छे हैं तो उन्हें अपनी शादी विवाह की बात आगे बढ़ाई जा सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के बीच में तोल मोल कर बोलें, बल्कि अपनी बात को स्पष्टता के साथ बताएं। आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपको कमर या पैरों में दर्द बहुत अधिक परेशान कर रहा है तो आप सिकाई कर सकते हैं, जिससे आपको आराम मिलेगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal)

9 धनु राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने करने वाले जातकों की बात करें तो सोशल मीडिया से जुड़े हुए जातकों को एक्टिव रहना होगा। ग्रह की स्थितियां आपको बहुत अधिक लाभ दिला सकते हैं। कोई बहुत अच्छी वीडियो शूट करने से आपके बॉस आपसे प्रसन्न हो सकते हैं और आपके वेतन में बढ़ोतरी भी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपकी व्यापार की आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। न ही आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा और ना ही किसी प्रकार का लॉस होगा। इसीलिए सारी परिस्थितियों को देखते हुए भी आपको सामान्य ही रहना होगा। युवा जातकों की बात करें तो आपको दूसरों की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर अपना समय बर्बाद ना करें, अन्यथा आपके करियर पर बहुत अधिक बुरा असर पड़ सकता है। इसीलिए आप झूठे और फरेबी लोगों से थोड़ा सा दूरी बनाकर रखें। आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने दिनचर्या में अपने मनपसंद खेल को खेल सकते हैं। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहेगा और आपका फिजिकल वर्कआउट भी हो सकता है। यदि आपके परिवार में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति बनी हुई है तो महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिल-जुलकर बातचीत करने सुलझाने का प्रयास करें। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (Aaj Ka Rashifal)

10 मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपको बहुत अधिक कार्यों के कारण दूसरे लोगों के साथ तालमेल में कमी देखने को मिलेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारिक दृष्टिकोण से आपका दिन बहुत अधिक लाभदायक रहेगा लेकिन दोपहर के समय में खाने पीने का व्यापार करने वाले जातकों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को आत्मविश्वास की अधिकता से बचना होगा, क्योंकि अधिकता किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती। चाहे वह आत्मविश्वास ही क्यों ना हो। आपका अपने जीवनसाथी के साथ किसी शंका के कारण मतभेद हो सकता है। विभिन्न प्रकार की शंका को अपने मन में स्थान न दें, आप अपने जीवनसाथी से इस बारे में खुलकर बातचीत करें। तभी समस्या का समाधान प्राप्त हो सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो सर्दियों का मौसम चल रहा है, इसलिए आप खाने-पीने में ठंडी चीजों का इस्तेमाल न करें, अन्यथा आपका गला खराब हो सकता है और आपको खांसी जुकाम भी हो सकता है। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal)

11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सावधानी से रहने वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में अपने सहयोगियों के साथ वार्तालाप करते समय विनम्रता का प्रयोग करें। आपकी कठोरता के कारण उनका दिल दुखा सकते हैं और आपके बड़े अधिकारी आपसे नाराज भी हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार में पैसों का लेन-देन कैश लेने की बजाय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों की स्थिति कोई आर्थिक हानि कर सकती है, इसीलिए जिन बच्चों की परीक्षाएं नजदीक हैं उन्हें याद करने पर बहुत अधिक ध्यान देना होगा, क्योंकि आपकी ग्रहों की सकारात्मक स्थिति आपको बहुत अच्छी तरह से सफलता की प्राप्ति करा सकती है। यदि आप अपने परिवार में छोटे हैं तो आप परिवार के सदस्यों के बीच सरल रहें, अन्यथा आपको अपने बड़े लोगों के क्रोध का सामना भी करना पड़ सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आप पंच तंत्र से संबंधित रोगों का शिकार हो सकते हैं। आपको कब्ज की समस्या परेशान कर सकती है, इसीलिए आप पानी का सेवन अधिक करें, जिससे आपको पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान ना कर सके। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal)

12 मीन राशि :- आज का दिन आपका उत्तम रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो प्रोफेशनल टीचर हैं उन्हें आजीविका के नए रास्ते खोजने पड़ सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप किसी महिला ग्राहक से किसी प्रकार का व्यवहार ना करें, अन्यथा बाजार में आपकी छवि भी खराब हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने घर में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें, बेवजह का इधर-उधर घूमना आपके लिए यह समय अच्छा नहीं है। सेहत की बात करें तो यदि आपके परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब है तो आपको उनका खास ख्याल रखना होगा। साथ ही उन्हें स्वयं भी अपना ख्याल रखने की सलाह अवश्य दें। यदि आपको आंखों में किसी प्रकार की एलर्जी है तो आप भी थोड़ा सा सावधान रहें और किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, थोड़ी सी भी समस्या होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाएं। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News