Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024 : इन राशियों के जातकों को आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, देखें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024 : इन राशियों के जातकों को आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, देखें आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024 : इन राशियों के जातकों को आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, देखें आज का राशिफल

◾पंडित मधुसूदन जोशी

Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024 : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।

आज 11 फरवरी 2024, दिन रविवार का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

1 मेष राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके मन में काम को लेकर कोई क्रिएटिव आइडिया आ सकते हैं, जिसे आप अपने क्षेत्र में प्रयोग भी कर सकते हैं, इससे आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अपना व्यापार खोलने से पहले व्यापार संबंधित ऑनलाइन शिक्षा देनी चाहिए, ऐसा करना आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी रहेगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक किसी की मदद करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। उसमें आपका प्रशासन भी आपकी बहुत अधिक मदद कर सकता है और आपकी तारीफ चारों ओर होगी। आपके घर में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है जिसके कारण आपके घर का माहौल बहुत अधिक अच्छा रहेगा, परंतु आपके ऊपर कार्यभार अधिक पड़ सकता है। जिसके कारण आपको शाम के समय थकावट भी हो सकती है। आपकी सेहत की बात करें तो आपको थकावट और बेचैनी हो सकती है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान भी हो सकते हैं, इसीलिए आप काम के बीच-बीच में थोड़ा सा आराम करें, आपको फायदा होगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।

2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के बाद करें तो आपके कार्यक्षेत्र में आपकी अपेक्षा अनुकूल कार्य बनने से आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा, साथ ही आपके कार्य को आपके अधिकारी सम्मानित कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए अपने व्यापार में नए-नए प्रयोग कर सकते हैं, इससे आपको अपने व्यापार में बहुत अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों का यदि अपने मित्र से मनमुटाव हो गया था तो अब समय आ गया है कि आप अपने मित्रों से किसी भी प्रकार का पुराना मन मुटाव खत्म करके उनके साथ मित्रता कर लें। आप अपने परिवार के साथ इंडोर गेम खेलने में बहुत अधिक आनंद लेंगे और साथ ही साथ अपने भाई, बहनों के साथ समय बिताएंगे। पुराने दिनों को भी याद करेंगे, जिनको याद करके आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपका वजन बहुत अधिक बढ़ रहा है तो आप मीठे का सेवन कम से कम करें, अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं और आपका वजन अधिक बढ़ सकता है। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – आसमानी है।

3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने दफ्तर में या ऑफिस में मेहनत से काम करेंगे तो आपकी तरक्की के द्वार भी जल्दी खुल सकेंगे, इसलिए आप मेहनत करते रहें। आप परिश्रम करेंगे तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य मिलेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जनरल स्टोर का काम करने वाले लोगों को अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका मन अधिक प्रसन्न रहेगा तथा मार्केट में भी आपकी साख बहुत अधिक बनी रहेगी। युवा जातकों को अपने समय का पूरा लाभ उठाना चाहिए तथा अपनी करियर के लिए कोई प्लानिंग भी करनी चाहिए, क्योंकि आपके करियर को बनाने के लिए यह समय बहुत अधिक अच्छा चल रहा है। आपके परिवार में यदि माता या पिता में से किसी की तबीयत खराब थी तो अब उनकी तबीयत में कुछ आराम मिलेगा, जिससे आपके मन को थोड़ी सी संतुष्टि रहेगी। आपकी सेहत की बात करें तो अस्थमा के मरीज बाहर निकलने से बचें, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें, अन्यथा आपको धूल मिट्टी से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – संतरी है।

4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके ऑफिस में आप अपने शुभचिंतकों की बात बहुत ही ध्यान से सुनें और विवेक के अनुसार उसका इस्तेमाल भी करें। आपकी उन्नति तभी हो सकती है तथा आपके अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कपड़ों के व्यापारियों को ग्राहकों की मांग के अनुसार ही माल डंप करना चाहिए, अन्यथा ग्राहकों के साथ तालमेल बिगड़ने के कारण आपके व्यापार में घाटा हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों का मन भटक सकता है, इसलिए उनका कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा, परंतु इस हिसाब से युवा जातक करियर को लेकर पीछे हो सकते हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी अपनी समस्या का समाधान ढूंढना होगा। आपके पारिवारिक स्थितियों की बात करें तो यदि आपके परिवार में आपका अपने भाई बहनों के साथ किसी प्रकार का मन मुटाव हो गया है तो आप उसे जल्दी ही दूर करने का प्रयास करें, उन्हें मनाने के लिए आप कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं। सेहत की बात करें तो वाहन चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरतें, आपसे कोई दुर्घटना हो सकती है। स्पीड को कंट्रोल में करके ही चलें तथा सफर में चारों तरफ निगाहें रखनी चाहिए। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – हरा है।

5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में कर्मचारियों के साथ में अच्छा व्यवहार बनाकर रखें। आप अपने व्यवहार में विनम्रता लायें, हमेशा एक बात पर पैनी निगाह बनाकर रखें की क्रोध में आकर आप किसी को भी कोई उत्तर ना दें, अन्यथा आपके अधिकारी आपके इस व्यवहार के कारण परेशान हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे, इसीलिए आप व्यापार से संबंधित यदि कोई भी काम करें तो पूरे भाव से जुड़कर ही काम को पूरा करें, आपको उन्नति अवश्य मिलेगी। आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो यदि आप सामाजिक तौर पर किसी सभा को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। तो आप पहले अपनी वाणी को सुधारें। आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं, जिससे आपके परिवार के सभी सदस्य बहुत अधिक खुश रहेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं तो सबसे अधिक बेहतर रहेगा, जिससे आपके मन को शांति भी मिलेगी। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपको नींद कम आती है तो आपके स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक बात है, क्योंकि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पूरी नींद लेना बहुत आवश्यक है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – श्वेत है।

6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका उत्तम रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर के लोगों के साथ किसी नये प्रोजेक्ट में शामिल हो सकते हैं। जिसमें आप को स्वयं को सिद्ध करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो काम न बनने पर व्यापारी कर्मचारियों पर क्रोध करने से बचे रहें, क्योंकि कर्मचारियों का भी आत्म सम्मान होता है, इसीलिए आप सही समय का इंतजार करें, आपके काम अवश्य बनेंगे। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कार्य अपने जरूरी नोटस को बहुत अधिक संभाल कर रखें, अन्यथा आपके नोट्स चोरी भी हो सकते हैं, इसीलिए आप अपने नोटस को किसी को भी ना दें। कारोबार से जुड़ी हुई दिक्कतें यदि परेशान कर रही हैं तो आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी परेशानी को शेयर अवश्य करें। घर के बड़ों की मदद मिलने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने खान-पान में संतुलित आहार अवश्य लें, अन्यथा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक कमजोर हो सकती है और इस कारण से आपको शारीरिक थकान इत्यादि परेशान कर सकती है। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है। (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

7 तुला राशि :- आज के दिन आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। आपका मन ऑफिस के कार्य में अच्छे से लगा रहेगा। आप जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए डेली रूटीन में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके व्यापार में कुछ समय से मंदी चल रही थी तो आपका व्यापार बढ़ सकता है, उसमें उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, और आपका माल उच्च दामों पर बिक सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक फिजूल की बातों में समय बर्बाद ना करें, खुद को परिश्रम करने में लगाए रखें, किसी भी प्रकार के तनाव को अपने दिमाग में ना आने दें, अन्यथा आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। आप अपने घर में सुख शांति का माहौल बनाए रखें। घर के सभी सदस्यों के साथ मिल-जुल कर रहें, यह आपके लिए बहुत अधिक आवश्यक है। आपकी सेहत की बात करें तो आपकी परेशानी की स्थिति आपके अनुकूल रहेगी। आप चिंता मुक्त रहेंगे तथा अपने हिसाब से जीवन जीने की कोशिश भी करेंगे। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – केसरी है। (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका श्रेष्ठ रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो सरकारी विभाग में कार्य करने वाले लोगों को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी होगी, अन्यथा आपके ऊपर कठोर कार्रवाई हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने हिसाब किताब को ठीक रखें तथा कानूनी दाव पेचों से बचने के लिए अपनी सभी कागजी कार्रवाइयों को पूरा रखें, अन्यथा आप कानून के चक्कर में फंस सकते हैं, आपको कठोर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने करियर को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहें, यदि आपने अभी तक अपने करियर के बारे में कुछ निर्णय नहीं लिया था तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर अपने करियर के बारे में विचार कर सकते हैं। कुछ भी करने से पहले अपने परिवार के सदस्यों की राय अवश्य लें उसके बाद ही आप कदम उठाएं। सेहत की बात करें तो यदि आपके पैरों, हाथों में दर्द बना रहता है, तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर अपने कैल्शियम की जांच अवश्य करवायें। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

9 धनु राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके कार्यस्थल पर आपके कार्य करने की परिस्थितियों अनुकूल दिख रही है, बस आप अपने प्रयासों को गति दें, जिससे आप सभी कार्यों को समय से पूरा कर सकें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी थोड़ा सा सावधान रहें, क्योंकि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप अपना स्टॉक थोड़ा सा कम रखें, जिससे आर्थिक स्थिति पर अधिक असर न पड़े। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक किसी अनजान व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास ना करें, अन्यथा आपको कोई अनजान ठग भी सकता है। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, आप आक्रोश में आकर अपने जीवनसाथी को किसी प्रकार का दुख या ठेस ना पहुंचाएं और ना ही उनका अपमान करें, अन्यथा आपके जीवनसाथी को बहुत अधिक दुख हो सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो मौसम के बदलाव के कारण आप अपनी सेहत में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, अन्यथा आपकी तबीयत खराब हो सकती है। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

10 मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो आप अपने प्रोफेशनल लाइफ की महत्वता को समझें, इसके साथ ही आप अपने ऑफिस की बातें अपने घर पर किसी के साथ भी शेयर ना करें, अन्यथा आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों की नयी सोच के साथ अपने व्यापार को बढ़ाना होगा, जिसमें उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक यदि अपने लिए किसी रोजगार को प्राप्त करने में बहुत अधिक दिनों से परेशान थे तो उन्हें कामयाबी मिल सकती है और उन्हें कई जगह से कॉल आ सकती है। आपको सही जगह चुनने में बहुत अधिक परेशानी हो सकती है। आप सोच समझकर ही निर्णय लें। अपने परिवार के सदस्यों के साथ में ताल-मेल बनाकर चलें। आपको अपने परिवार के सदस्यों से आर्थिक सहायता की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा। सेहत की बात करें तो यदि आपको सर्वाइकल या स्पॉन्डिलाइटिस की बीमारियों से परेशान हैं तो आपको बहुत अधिक दर्द हो सकता है, इसीलिए आप सीधे लेटने या सीधे बैठने की कोशिश करें। आपको आराम तभी मिलेगा या फिर आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में अपने काम को लेकर बहुत अधिक एक्टिव नजर आएंगे, जिसके चलते आप एडवांस कार्य भी कर सकते हैं और आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर का कार्य करने वाले जातकों को लाभ मिल सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के दिन की शुरुआत अपने इष्टदेव की आराधना से ही करनी चाहिए, इससे आपको जीवन में सफलता पाने में बहुत अधिक सहायता प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का अवसर मिले तो आप उससे पीछे ना हटें, उसकी मदद करने का हर संभव प्रयास करें। यदि आपके पास अपना कोई पैतृक मकान है और आप उसे किराए पर देना चाहते हैं तो आपके लिए यह धन अर्जित करने का अच्छा माध्यम रहेगा। आपकी सेहत की बात करें तो आपको बहुत अधिक थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है, अधिक परेशानी होने पर आप डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें, अन्यथा आपकी तबीयत अधिक खराब हो सकती है। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

12 मीन राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ऑफिस का काम करने के लिए आपको बाहर भी जाना पड़ सकता है, जिसके लिए आपको पैकिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को मुनाफा ठीक-ठाक नहीं मिल पाएगा, इसीलिए परेशान होकर यदि आप कोई नया कार्य खोलना चाहते हैं तो उसकी प्लैनिंग आप पहले से ही कर लें, अन्यथा आपको कारोबार में घाटा भी हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो आपका प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए तैयार रहें, आपका पार्टनर के साथ में लड़ाई झगड़ा हो सकता है, आप अपने पार्टनर के साथ संवाद बनाए रखने का प्रयास करें। परिवार में शादी विवाह के लिए योग्य कन्या है तो उनकी शादी विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं, आप सोच समझकर ही निर्णय लें। आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपके दांतों में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें या आप दांत दर्द के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं, आपको आराम अवश्य मिलेगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal 11 feb 2024)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News