▪️ लोकेश वर्मां, मलकापुर (बैतूल)
Today Weather Update: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार को दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड जारी रही। इसके साथ ही पौधों की पत्तियों पर ओंस की बूंदें बर्फ के रूप में जमने का सिलसिला भी जारी रहा। जिले के कई हिस्सों में बेहद कम तापमान के कारण सुबह भी खेतों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। इससे फूलों वाली और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचना जारी है।
रविवार-सोमवार की रात का जिले का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह बीती रात से दशमलव 3 अधिक है, लेकिन ठंड से कोई खास राहत लोगों को नहीं मिल पाई। शहर में भले ही तापमान 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन शहर से दूर ग्रामीण अंचलों में नदियों के किनारे स्थित खेतों में तापमान 4 डिग्री के लगभग रहने की संभावना है।
तापमान बेहद कम होने के कारण सुबह के समय फसल और खुले में खड़े वाहनों के ऊपर ओंस की बूंदे जमते दिखाई दी। फसलों पर ओंस की बूंदे जमने से फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी है। मौसम और कृषि वैैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान कम होने की स्थिति और पाला पड़ने पर फसलों को नुकसान हो सकता है। अभी तापमान फसलों के अनुकूल बना हुआ है। बहुत अधिक नुकसान की आशंका नहीं है।
रेलवे स्टेशन पर छाया रहा सन्नाटा (Today Weather Update)
कड़ाके की इस ठंड ने 24 घंटे चहल-पहल वाले रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा छाया रहने पर मजबूर कर दिया है। रात में यहां थोड़ा-बहुत शोर तब सुनाई आता है जब कोई ट्रेन आती है। शेष समय सन्नाटा पसरा रहता है। रात में ट्रेन का इंतजार करने वालों में साधारण टिकट लेकर यात्रा करने वाले गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, बेरोजगार भी रहते हैं।
- Also Read: Tecno Phantom X2 : कम कीमत में खरीदें ये बाहुबली स्मार्टफोन, इससे अच्छी डील नहीं मिलेगी दोबारा
इनकी होती सबसे ज्यादा फजीहत (Today Weather Update)
इन लोगों को अगर रात में ट्रेन का इंतजार करना है तो बहुत परेशानी होती है। रिजर्वेशन टिकट वालों के लिए तो प्रतीक्षालय बना है, लेकिन जनरल टिकट वालों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह लोग प्लेटफार्म पर, टिकट घर के सामने, पेड़ के नीचे या फिर दुकानों पर मारे-मारे फिरते हैं। कुछ न मिलने पर खुले आसमान के नीचे रहते हैं। ऐसे में उनके सामानों की चोरी और बेसहारा पशुओं के हमले का भी डर बना रहता है।
- Also Read: Tecno Phantom X2 : कम कीमत में खरीदें ये बाहुबली स्मार्टफोन, इससे अच्छी डील नहीं मिलेगी दोबारा
कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट (Today Weather Update)
इधर मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार में शीतलहर के साथ पारा तेजी से गिरने की संभावना जताई है। घने से बहुत घना कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे के साथ हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहेगी। वहीं हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। (Today Weather Update)
यहां देखें पूरे प्रदेश में कितने डिग्री रहा तामपान…