Today Viral Videos: सोशल मीडिया की दुनिया में तरह-तरह के स्टंट के वीडियो वायरल होते दिखते हैं। हमारे पास जो वीडियो आया है वह अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट वाला वीडियो है इस वीडियो में एक महिला 400 फीट ऊंचे झरने पर स्टंट करती नजर आ रही है इस वीडियो को देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई और हो भी क्यों ना 400 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने में लेट कर महिला ने जो स्टंट किया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
विक्टोरिया फॉल्स पर किया स्टंट (Today Viral Videos)
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है यह वीडियो ओरिया फॉल्स पर स्टंट का बताया जा रहा है एक महिला को 400 फीट की ऊंचाई पर झरने के बिल्कुल किनारे पर लेटे देख सकते हैं यहां से हर सेकंड हजारों लीटर पानी नीचे गिर रहा है ऐसे में यदि महिला की पकड़ ढीली होती तो उसकी जान तक जा सकती थी।
https://twitter.com/weirdterrifying/status/1608789387890003968
मतवाली इंस्टाग्राम वाली सॉन्ग सुनकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे आप (Today Viral Videos)
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भजन मंडली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें कुछ बुजुर्ग महिला मतवाली इंस्टाग्राम वाली फनी सॉन्ग गाते हुए नजर आ रही है। वह अपनी आधुनिक बहुओं की हरकतें का बखान इस सॉन्ग में करती है।
यहां देखें कैसे ड्राइवर ने सिर्फ दो पहियों पर दौड़ा दी ऑटो
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखें कैसे ठंड से बचने शख्स ने पहने कपड़े के ऊपर कपड़े, वीडियो देखकर बचपन आ जाएगा याद।
- Also Read: Tata Nano EV: आ गई इलेक्ट्रिक नैनो सिंगल चार्ज में चलती है 200 किलोमीटर, रतन टाटा ने खुद ली डिलीवरी
यहां वीडियो में देखें किस तरह परेशान करने पर पिंजरे में बंद शेर ने शख्स को सिखाया सबक।
View this post on Instagram
- Also Read: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की नए साल में करेंगे शादी! डेट हुई फाइनल, प्री-वेडिंग फंक्शन का भी पूरा प्लान रेडी
- Also Read: Crispy Jalebi Recipe : सिर्फ 10 मिनट में बनायें हलवाई जैसी कुरकुरी और स्वादिष्ट जलेबी
- Also Read: Naag Nagin Ka Video: दुर्लभ नजारा! कभी फिल्मों में भी नहीं दिखा प्रेम में लीन नाग-नागिन का ऐसा दृश्य, वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो