Today GK Question : राजा के राज्‍य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ो तो गुठली नहीं, खाओ तो स्‍वाद नहीं!

By
On:

Today GK Question : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल : राजा के राज्‍य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ो तो गुठली नहीं, खाओ तो स्‍वाद नहीं!

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Today GK Question)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (Today GK Question)

प्रश्न – हाल ही में आई RBI रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में भारत का शुद्ध FDI कितने प्रतिशत घटा है ?

उत्तर – 62%

प्रश्न – हाल ही में किसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कमांडेंट का पदभार संभाला है ?

उत्तर – गुरुचरण सिंह

प्रश्न – हाल ही में भारतीय मूल के किस वकील अमेरिका काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – जाया बदीगा

प्रश्न – हाल ही में पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024 कहां आयोजित की गई है ?

उत्तर – बैंगकॉक

प्रश्न – हाल ही में किस फुटबॉलर ने यूरो 2024 के बाद फुटबाल से सन्यास लेने की घोषणा की है ?

उत्तर – टोनी क्रूज

यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Video: गजब का जुगाड़! इससे सस्ता AC कहीं नहीं मिलेगा, ईंट और टेबल फैन से बना दिया एसी, देखें वीडियो

प्रश्न – हाल ही में किसे भारतीय घुड़सवारी महासंघ का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – नजमी वजीरी

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने अपने राष्ट्रपति के दर्शन पर आधारित AI मॉडल लॉन्च किया है ?

उत्तर – चीन

प्रश्न – हाल ही में किस देश में बर्ड फ्लू का पहला मामला पाया गया है ?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न – हाल ही में फ्रेड रोज का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर – कास्टिंग डायरेक्टर

प्रश्न – हाल ही में 2023 – 2024 ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर – उत्तरप्रदेश

आज के सवाल का जवाब (GK Question)

जवाब – ओला

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment