Today Betul Update: बुजुर्ग की कुएं में डूबने और डंपर चालक की निर्माणाधीन डैम के गड्ढे में डूबने से मौत

Today Betul Update: बुजुर्ग की कुएं में डूबने और डंपर चालक की निर्माणाधीन डैम के गड्ढे में डूबने से मौत

▪️विजय सावरकर, मुलताई

Today Betul Update: बैतूल जिले के मुलताई और साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम उभारिया में एक बुजुर्ग ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपिपरिया में निर्माणाधीन डैम के गड्ढे में डूबने से डंपर चालक की मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक साईंखेड़ा के ग्राम उभारिया निवासी दयाराम उईके 50 साल ने मंगलवार रात अपने पुत्र रमक से बाइक की चाबी मांगी। इस पर रमक ने कहा कि तुमने शराब पी है। बाइक से किसी को भी टक्कर मार दोगे।इसलिए मैं बाइक की चाबी नहीं देता। इस पर दयाराम गुस्से में बोला मैं खेत जा रहा हूं। इसके बाद वह घर से निकल गया। बुधवार सुबह जब दयाराम घर वापस नहीं आया तो परिजन खेत गए। वहां खेत पर दयाराम नहीं मिला। परिजनों ने खोजबीन की तो ग्राम के किसान अंसार हुसैन के खेत के कुए में दयाराम की लाश पानी में तैरती दिखी। रमक की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।(Today Betul Update)

इधर मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाट पिपरिया में सिंचाई विभाग द्वारा डैम का काम किया जा रहा है। डैम पर आमला ब्लाक के ग्राम ब्रह्मणवाड़ा का निवासी सुनील पिता पिंटू उईके 40 साल डंपर चलाने का काम करता था। मंगलवार शाम में सुनील निर्माणाधीन डैम के पास शराब पीने गया था। देर रात तक सुनील वापस नहीं आया। बुधवार सुबह सुनील की खोजबीन की तो इस दौरान निर्माणाधीन डैम में मुरम खुदाई के दौरान बने गड्ढे के पास सुनील के जूते दिखे। काम करने वाले कर्मचारियों ने गड्ढे में देखा तो सुनील की लाश पानी में तैर रही थी। सूचना पर दुनावा चौकी से पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News