▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Today Betul News: मुलताई के नागपुर रोड इंदिरा गांधी वार्ड के मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली बीती रात 11 बजे बिजली के खम्बे पर चढ़ गई। जिससे नाका नंबर 1 से लेकर बोड़खे कॉलोनी तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ा।
फव्वारा चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग में हरदौली जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा है। जिसका मलबा उठाकर ट्रैक्टर ट्रालियां अन्य स्थान पर ले जा रही है। शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे फव्वारा चौक से पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई के बाद मलबा लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली नागपुर रोड के मुख्य मार्ग से गुजर रही थी। इसी बीच दूसरी ओर से आ रहे यात्री वाहन के लाइट से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर विद्युत मंडल कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग के तिराहे के कोने पर लगे पोल पर चढ़ गई।
- Also Read : Devaranya Yojana : औषधीय फसलों में नवाचार ने दिलाई किसान को खास पहचान, अच्छी कमाई के साथ मिले पुरस्कार
ट्रैक्टर ट्राली की गति का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रैक्टर का मुंडा लाइट के खंभे पर पूरा खड़ा हो गया। जबकि ट्राली में रोड का मलबा भरा था। दुर्घटना को देख करके यह नहीं कहा जा सकता था कि ड्राइवर सुरक्षित होगा, लेकिन ड्राइवर राजेंद्र गुलाबराव के नाक पर मामूली सी चोट आई है। ड्राइवर को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
- Also Read : Laapataa Ladies : ‘लापता लेडीज’ का टीजर जारी! दो खोई हुई दुल्हनों की तलाश की है एक दिलचस्प कहानी
करेंगे FIR होगी वसूली : यादव (Today Betul News)
घटना की जानकारी के बाद बिजली कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय यादव घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर दुर्घटना के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हुई है। जिसका सुधार कार्य किया जा रहा है। इंदिरा गांधी वार्ड के एक भाग को छोड़कर बाकी सभी विद्युत सप्लाई 1 घंटे में प्रारंभ कर दी गई है। इसके अलावा एक भाग सुबह तक प्रारंभ हो सकेगी। संजय यादव ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली मलिक पर एफआईआर दर्ज होगी साथ ही विद्युत वितरण कम्पनी को हुए नुकसान की वसूली की जाएगी।