Today Betul Mandi Bhav : आज के कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव (दिनांक 20 अक्टूबर, 2022)

Today Betul Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी बैतूल में आज दिनांक 20 अक्‍टूबर, 2022 को विभिन्न जिंसों के भाव इस तरह रहे –

Today betul mandi bhav

यमराज के भैंसे से कम नहीं है गोलू-2, कीमत है 10 करोड़ से ज्‍यादा, मालिक की करवाता है लाखों की कमाई

Golu 2 Buffalo: हर मेले का आकर्षण बना 'गोलू-2' भैंसा, इसके सीमन से मालिक ने कमाए लाखों रुपये

देश में गोलू-2 नाम के भैंसे की खासी चर्चा है। चर्चा इस बात की है कि ये भैंसा 10 करोड़ रुपए का है और तो और इसका वजन और नाम भी आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है। यह भैंसा हर महीने मालिक की लाखों रुपए की कमाई भी करवाता है। पूरे देश से लोग इसे देखने के लिए पहुंचते है।

मेले में आया था नजर

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ग्रामोदय मेला का आयोजन किया गया था, जिसका मुख्य आकर्षण केंद्र ‘गोलू-2’ रहा. इसे लोग दूर-दूर से देखने आए थे। आपको बता दें कि गोलू-2 शुद्ध मुर्रा प्रजाति का भैंसा है जिसे हरियाणा से दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में लगे ग्रामोदय मेले में लाया गया था।

गोलू-2 क्यों है आकर्षण का केंद्र

हरियाणा का भैंसा गोलू-2 साढ़े 5 फ़ुट ऊंचा, 14 फ़ुट लम्बा और क़रीब डेढ़ टन वज़नी है। इसको लोग देखकर हैरान हो जाते हैं। गोलू-2 को देखकर उतावले होते लोग अपनी-अपनी तरह से इसके बारे में बाते करते हैं। कोई इसके दाम की चर्चा करता है तो कोई इसका शरीर देख आश्चर्यचकित होता है। बच्‍चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इस भैंसे के साथ फ़ोटो खिंचवाना चाहता है।

ऐसी है गोल-2 की डाइट

गोलू-2 की डाइट की बात करें तो इसको रोज़ाना 30 किलोग्राम सूखा हरा चारा, 7 किलो चना-गेहूं और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खिलाया जाता है। इसके मालिक किसान नरेंद्र सिंह के मुताबिक़ वो इसके सीमन से अब तक क़रीब 20 लाख रुपये कमा चुके हैं। गोलू की क़ीमत 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हालांकि नरेंद्र सिंह कहते हैं कि गोलू-2 उनके लिए अनमोल है और वो इसको बेचेंगे नहीं।

मुर्रा जाति का है गोल-2

चित्रकूट के ग्रामोदय मेले में आया भैंसा गोलू-2 मुर्रा जाति का है. पानीपत से इस भैंसे को साथ लेकर आए किसान नरेंद्र सिंह बताते हैं कि इस भैंसे के दादा का नाम था गोलू-1। इसकी उम्र 4 साल 6 महीने है। गोलू-2 के पिता को उन्होंने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था। गोलू-2 के पिता का नाम पीसी-483 है। मेले में मुख्य आकर्षण बने भैंसे की मां रोजाना 26 किलो दूध देती है।

गोलू-2 के परिवार के सदस्‍य नाम भी दिलचस्प

सिर्फ़ इस भैंसे का नहीं बल्कि इसके भाइयों के नाम भी काफ़ी दिलचस्प हैं. गोलू-2 के भाइयों के नाम हैं- सुल्तान, शहंशाह, सूरज और युवराज। इनमें से युवराज की मौत हो चुकी है।

Also Read:  Bigg Boss 16: बिग बास में आकर Tina Dutta-Sumbul Touqeer समेत कई सेलेब्‍स ने गवाई इज्‍जत, धरी रह गई सालाें की मेहनत, लिस्‍ट में टॉप एक्‍ट्रेस भी शामिल

News Source: krushijagran.com 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News