Today Betul Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी बैतूल में आज दिनांक 17 सितम्बर, 2022 को विभिन्न जिंसों के भाव इस तरह रहे –
Electricity connection rates announced : मध्यप्रदेश के 16 जिलों के लिए सिंचाई के बिजली कनेक्शनों की दरें घोषित, देखें कहां देना होगा कितना शुल्क
खरीफ के सीजन के बाद जल्द ही रबी सीजन (rabi season) शुरू हो जाएगा। रबी सीजन में सिंचाई के लिए बारिश के भरोसे रहना संभव ही नहीं है। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए सबसे ज्यादा चिंता बिजली (electricity for irrigation) की रहती है। कई किसानों के पास जहां स्थाई कनेक्शन (permanent connection) होते हैं वहीं बड़ी संख्या में किसान अस्थाई कनेक्शनों (temporary connections) के भरोसे रहते हैं। वे सिंचाई के समय के लिए कनेक्शन ले लेते हैं और काम पूरा होने के बाद उनका कनेक्शन खुद ही कट जाता है।
ऐसे में किसानों को बिजली कनेक्शन लेने के साथ ही यह चिंता भी रहती है कि बिजली का शुल्क कितना लगेगा। इन सभी बातों को देखते हुए मध्यप्रदेश के 16 जिलों के लिए कार्यरत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) ने अस्थाई कनेक्शनों के लिए दरें जारी कर दी है। पहले से शुल्क तय हो जाने से किसान समय रहते राशि की व्यवस्था कर सकेंगे। इससे समय पर कनेक्शन ले सकेंगे।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिये सिंगल फेज एवं थ्री फेज अस्थाई पम्प कनेक्शन की दरें जारी कर दी गई हैं। बिजली कंपनी ने जो शुल्क जारी किए हैं, वे शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को घटाने के बाद तय किए गए हैं।
- यह भी पढ़ें… खौफनाक नजारा : उफनती नदी के बीच में फंसे आधा दर्जन बच्चे, बहने लगे 2 बच्चों ने चट्टान पकड़कर खुद को बचाया
बिजली कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को राज्य शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी घटाने के बाद थ्री फेज तीन हार्स पावर के अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिये कुल राशि 5 हजार 236, चार माह के लिये 6 हजार 869 एवं पांच माह के लिये 8 हजार 501 रूपये देय होंगे। पांच हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिये 8 हजार 501, चार माह के लिये 11 हजार 221 एवं पांच माह के लिये 13 हजार 941 रूपये देने होंगे।
इसी तरह साढ़े सात से आठ हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिये 13 हजार 397, चार माह के लिये 17 हजार 750 एवं पांच माह के लिये 22 हजार 102 रूपये देय होंगे। थ्री फेज दस हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को तीन माह के लिये 16 हजार 662 रूपये, चाह माह के लिये 22 हजार 102 रूपये एवं पांच माह के लिये 27 हजार 543 रूपये देय होंगे।
- यह भी पढ़ें…MP Farmers Big Update: एमपी में उपज भुगतान की लागू हुई नई व्यवस्था, अब मंडी से इस तरह मिलेंगे रुपए
कंपनी ने बताया है कि शहरी क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को राज्य शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी घटाने के बाद थ्री फेज तीन हार्स पावर के अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिये कुल राशि 5 हजार 864, चार माह के लिये 7 हजार 706 एवं पांच माह के लिये 9 हजार 547 रूपये देय होंगे। पांच हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिये 9 हजार 547, चार माह के लिये 12 हजार 616 एवं पांच माह के लिये 15 हजार 685 रूपये देने होंगे।
साढ़े सात से आठ हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिये 15 हजार 71, चार माह के लिये 19 हजार 982 एवं पांच माह के लिये 24 हजार 892 रूपये देय होंगे। थ्री फेज दस हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए शहरी क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को तीन माह के लिये 18 हजार 754 रूपये, चाह माह के लिये 24 हजार 892 रूपये एवं पांच माह के लिये 31 हजार 30 रूपये देय होंगे।
कंपनी ने कहा है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिये अस्थाई पम्प कनेक्शन की दरें 01 जुलाई 2022 से लागू कर दी गई हैं। अब उपभोक्ताओं को इन्हीं दरों पर अस्थाई पम्प कनेक्शन प्रदाय किये जाएंगे। कंपनी ने बताया है कि उचित रेटिंग का कैपेसिटर लगा होने पर कैपेसिटर सरचार्ज देय नहीं होगा एवं उपभोक्ताओं को अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिये न्यूनतम तीन माह का अग्रिम भुगतान अनिवार्य होगा। अस्थाई कनेक्शनों की दरों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता कंपनी के काल सेन्टर 1912, वेबसाइट http://portal.mpcz.in अथवा नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।