Tiger Viral Video: टाइगर के साथ सेल्फी लेने उसके पीछे मोबाइल लेकर दौड़ पड़ा शख्स, आगे जो हुआ खुद देख लीजिए…

By
Last updated:

Tiger Ka Video: टाइगर के साथ सेल्फी लेने उसके पीछे मोबाइल लेकर दौड़ पड़ा शख्स, आगे जो हुआ खुद देख लीजिए...Tiger Viral Video: छुट्टियों में कई लोग जंगल की सैर करने जाते हैं और जंगल सफारी का आनंद लेते हैं। नेशनल पार्क में हाथी, शेर, टाईगर जैसे जानवर नजर आते हैं, लेकिन कुछ लोग उत्सुकता में यहां पर ऐसा काम कर जाते हैं, जिससे इनकी जिंदगी तक खतरे में पड़ जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक टाईगर को देखते ही फोन लेकर उसकी तरफ दौड़ने लगता है। इस वीडियो ने आईएफएस अधिकारी तक को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाघ के पीछे दौड़ने लगा युवक (Tiger Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कई लोग जंगल की सैर करने पहुंच हैं। सैर के लिए आए ये लोग जिप्सी में बैठकर जंगली जानवरों को ढूंढ रहे हैं। अचानक से इन लोगों को एक टाईगर नजर आ जाता है। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स हाथ में मोबाइल फोन लिए टाईगर के पीछे भागने लगता है। ऐसा लगता है था शख्स बाघ के साथ सेल्फी लेना चाहता हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसे बेवकूफी बताया है।

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर करे हुए कैप्शन में लिखा है, “सभी गलत कारणों से ये वायरल हो रहा है। टाईगर पर्यटन स्थानीय आजीविका को बनाए रखता है और संरक्षण में मदद करता है। कुछ लोगों की बेवकूफ हरकतें इसे बदनाम कर रही हैं। कृपया इस तरह की मूर्खतापूर्ण हरकतों से दूर रहें और अपने दोस्तों को वन्यजीव सफारी के दौरान समझदार होने के लिए कहें।”

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News