Tiger Playing Ball : तालाब में बॉल लेकर मस्ती करते दिखा टाइगर, लोग बोलें-ये तो हमारे घर का डॉगी हैं!

Tiger Playing Ball : जानवरों की दुनिया में बाघ सबसे खतरनाक जानवर है, जो सबसे ज्‍यादा शक्तिशाली और तेज है। इनमें से कुछ नजारे बाघ की किसी दूसरे जानवर की लड़ाई वाले देखने को मिलते है तो कभी शिकार करते देखा जाता है। बाघ अपने शिकार को यूं दबोचता है कि उनके चंगुल से बचना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो खूब देखने को मिलते है। लेकिन क्‍या आपने कभी बाघ को खेलते-कूदते हुए देखा है। बता दे कि इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ पानी में मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि बाघ किसी शिकार की तलाश में नहीं बल्कि एक गेंद खेल रहा है। इस वीडियो को देख आप भी आनंदित हो जाएगे।

यहां देखिए वीडियो (Tiger Playing Ball)….

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टाइगर तालाब में बड़े ही मजे से एक बड़े बॉल के साथ आराम फरमाता नजर आ रहा है। टाइगर के चेहरे पर दिख रहे शांत भाव को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितने मज़े के मूड में है। वीडियो में टाइगर किसी बच्चे की तरह अपने पंजों से बॉल पकड़ हुए है और उसके सहारे आराम से तैर रहा है। आप जंगली और खूंखार जानवर को इस अच्छे मूड में देखने के बाद मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wildlife_friends_foundation नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 69 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट के ज़रिये भी प्यार बरसाया है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment