Tiger movement in betul: बैतूल के पास फिर टाइगर का मूवमेंट, बछड़े का किया शिकार, गाय को किया जख्मी, वन विभाग अलर्ट

Tiger movement in betul: बैतूल के पास फिर टाइगर का मूवमेंट, बछड़े का किया शिकार, गाय को किया जख्मी, वन विभाग अलर्ट

Tiger movement in betul : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल शहर से कुछ किलोमीटर दूर एक बार फिर बाघ (टाइगर) का मूवमेंट (tiger movement in betul) देखने को मिल रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बाघ ने एक बछड़े का शिकार (calf hunt) भी किया, वहीं एक गाय उसके हमले में जख्मी हो गई। बाघ के मूवमेंट के प्रमाण मिलने पर वन विभाग भी अलर्ट पर (Forest department on alert) है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर जामठी गांव के आसपास बाघ की मौजूदगी देखने को मिल रही है। यह क्षेत्र उत्तर वन मंडल की बैतूल रेंज की जामठी बीट से लगा हुआ है। इसके साथ ही बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे (Betul-Bhopal National Highway) से भी सटा हुआ है। गांव के आसपास बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों में खासी दहशत है।

बताया जाता है कि जामठी निवासी गोपाल यादव के बछड़े का मंगलवार को बाघ ने शिकार भी किया था। वहीं उसकी एक गाय पर हमला किया। जिसमें वह घायल हो गई। घायल गाय का पशु पालक द्वारा उपचार कराया जा रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने बाघ के दहाड़ने की आवाज (tiger roar) भी सुनी है।

बाघ के मूवमेंट की सूचना मिलने पर बुधवार को वन विभाग की टीम ने सर्चिंग की। इस पर टीम को बाघ के जंगल में प्रवेश के पग चिन्ह तो मिले हैं, लेकिन वापसी के नहीं मिले। इसके मद्देनजर विभाग द्वारा खासी सतर्कता बरती जा रही है। जंगल में जगह-जगह कैमरे भी लगाए हैं। विभाग ने गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों से रात में बाहर नहीं निकलने, मवेशियों को जंगल की ओर नहीं भेजने और खुले नहीं छोड़ने की हिदायत दी है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News