Tiger Ka Video: दूर था तो देख कर हुए रोमांचित, जब बिल्कुल करीब आ गया टाइगर तो हो गई हालत खराब, कान्हा नेशनल पार्क की सैर का अनुभव

Tiger Ka Video: दूर था तो देख कर हुए रोमांचित, जब बिल्कुल करीब आ गया टाइगर तो हो गई हालत खराब, कान्हा नेशनल पार्क की सैर का अनुभव
Tiger Ka Video: Thrilled to see when it was far away, when the tiger came very close, its condition worsened, experience of visiting Kanha National Park

Tiger Ka Video: प्रकृति के बिल्कुल करीब पहुंचकर वन्यजीवों का दीदार और सुकून महसूस करने के लिए प्रकृति प्रेमी हर साल विभिन्न नेशनल पार्कों की सैर करते हैं। कई बार इनकी किस्मत अच्छी होती है कि पहली बार में ही दुर्लभ वन्य जीवों के दीदार हो जाते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि कई दिनों तक जंगल की खाक छानने के बाद भी कोई महत्वपूर्ण वन्य जीव नजर नहीं आता। कुछ किस्मत के धनी पर्यटक ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपेक्षा और उम्मीद से ज्यादा रोमांचित करने वाला एहसास जंगल की सैर के दौरान हो जाता है।

नेशनल पार्क में लोग इसी उम्मीद से जाते हैं कि अन्य वन्य जीवों के साथ उन्हें बाघ (tiger) भी देखने को मिले। अधिकांश लोगों को यह नजर आ भी जाता है, लेकिन बिल्कुल पास से देखने का मौका कम ही मिलता है। कई बार दूर से चहलकदमी करते देख कर संतुष्ट होना पड़ता है तो कभी शिकार का पीछा करते हुए बाघ इतनी तेजी से ओझल हो जाता है कि ठीक से देख भी नहीं पाते। यदि किस्मत अच्छी हो तो यही बाघ बिल्कुल करीब तक आकर आपको ऐसा रोमांचक अनुभव दे देता है जिसे आप जीवन भर नहीं भूल सकते।

बैतूल के परिवार ने बनाया वीडियो

बैतूल के एक परिवार को भी ऐसा ही रोमांचक अनुभव हाल ही में कान्हा नेशनल पार्क की सैर के दौरान हुआ। बैतूल के रियल एस्टेट कारोबारी और समाजसेवी बबलू खुराना ने हाल ही में परिवार सहित कान्हा नेशनल पार्क की सैर की। इस दौरान वे जंगल सफारी पर निकले तो उन्हें उम्मीद और अपेक्षा से ज्यादा विहंगम नजारे देखने को मिले। यह बात अलग है कि इस दौरान कुछ पलों के लिए सबकी थोड़ी हालत भी खराब हुई, लेकिन इस रोमांच को वे शायद ही कभी भूल पाए।

Tiger Ka Video: दूर था तो देख कर हुए रोमांचित, जब बिल्कुल करीब आ गया टाइगर तो हो गई हालत खराब, कान्हा नेशनल पार्क की सैर का अनुभव

बिल्‍कुल करीब आ गया था टाइगर 

वे बताते हैं कि जब वे कान्हा नेशनल पार्क में जंगल सफारी पर निकले तो उन्हें टाइगर की तलाश करने परेशान नहीं होना पड़ा। कुछ दूर चलते ही टाइगर बिलकुल सड़क के बीच में खड़ा नजर आ गया। वह काफी देर तक ऐसे ही खड़ा रहा। जिसे हम देखते रहे। इसके बाद वह हमारी जिप्सी की ओर बढ़ने लगा। धीरे-धीरे वह हमारी ओर बढ़ने लगा। अपनी ओर आते देख पहले तो अच्छा लगा, लेकिन जब वह बिल्कुल करीब आ गया तो हालत खराब होने लगी। स्थिति देखकर जिप्सी के ड्राइवर ने गाड़ी रिवर्स लेना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ दूर तक आने के बाद टाइगर रास्ता छोड़ कर झाड़ियों की ओर चला गया। इसके बाद हमने राहत की सांस ली।

Tiger Ka Video: दूर था तो देख कर हुए रोमांचित, जब बिल्कुल करीब आ गया टाइगर तो हो गई हालत खराब, कान्हा नेशनल पार्क की सैर का अनुभव

कभी भूल नहीं सकेंगे रोमांचक अनुभव

श्री खुराना के मुताबिक इस दौरान टाइगर आक्रामक अंदाज में ना होकर बिलकुल शांत था। इसके बावजूद उसे बिल्कुल पास देखकर सबकी हालत खराब हो गई थी। हालांकि नेशनल पार्कों के टाइगर सैलानियों को अपने बीच देखने के अभ्यस्त रहते हैं, लेकिन इस तरह एकदम करीब यदि टाइगर आ जाए तो किसी का भी दहशत में आना स्वाभाविक है। हमने वैसे तो कई अभ्यारणों की सैर की है पर यह रोचक और रोमांचक अनुभव हम जीवन में कभी नहीं भूलेंगे। यही नहीं अब पता नहीं दोबारा कभी बाघ को इतने करीब से देखने का मौका भी मिले या न मिले।

यहां देखें वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News