∆ राकेश अग्रवाल, मुलताई
सांईखेड़ा पुलिस ने सेमझिरा हाई स्कूल में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी तथा एसडीओपी मुलताई सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम महज एक सप्ताह में ही आरोपियों तक पहुंच गई।
सांईखेड़ा थाना से मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह पूर्व ग्राम सेमझिरा के सरकारी हाईस्कूल का ताला तोड़कर चोर कंप्यूटर सिस्टम, प्रोजेक्टर सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए थे। चोरों ने स्कूल ‘में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी तोड़फोड़ की थी। प्रभारी प्राचार्य ने स्कूल में हुई चोरी की शिकायत की थी।
- यह भी पढ़ें : IPS Success Story : देश सेवा का अनोखा जज़्बा, 15 बार असफल होकर भी नहीं मानी हार, फिर ऐसे बन गए IPS Officer
चोरों ने स्कूल की खिड़कियों में लगे कांच भी तोड़ दिए थे। स्कूल में चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर सख्ती से जांच पड़ताल की गई। विवेचना के दौरान मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर 23 सितंबर को संदेही नितेश पिता मनोज पवार उम्र 19 साल निवासी सेमझिरा को हिरासत में लिया गया।
बारिकी से पूछताछ करने पर उसने राहुल उर्फ विक्की पिता संपतराव वानखेडे उम्र 29 साल, हेमंत पिता अशोक मानकर उम्र 19 साल, गौरव उर्फ माहू पिता बद्रीप्रसाद पवार उम्र 22 साल निवासी सेमझिरा के साथ चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से चारों आरोपियों को उपजेल मुलताई भेजा गया।
- यह भी पढ़ें : Dahi Wali Chatpati Mirch : इस तरह से बनाकर खाएं दही हरी मिर्च की चटपटी स्वादिष्ट सब्जी, खाते ही लोग पूछेंगे बनाने का तरीका
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नन्हेवीर सिंह, उनि पूनमचंद साहू, प्रआर. 529 दिलीप झरबड़े, आर.603 विनोद साहू, आर. 410 अविनेश चौरे एवं से. 284 चंद्रभान सोनारे. से.233 मुंशीलाल सिरसाम, आर. राजेन्द्र धाडसे आर दीपेन्द्र सिंह सायबर सेल की विशेष भूमिका रही।