Ladli Laxmi Yojana Registration: जिस घर में बेटी हो उस घर में बेटियों के भविष्य को लेकर सभी की चिंता रहती है। बेटियों की पढ़ाई- लिखाई के लिए पैसा जमा करना बहुत जरूरी होता है। परिवार की चिंता को कम करते हुए सरकार ने बालिकाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना (Government Scheme) बनाई है। इस योजना में सरकार 5 किश्तों में बेटियों को 1 लाख 43 हजार रुपये की राशि देती है। इसलिए यदि आपके यहां बेटी है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि इस योजना में बहुत ही कम दस्तावेज मांगे जाते हैं। जिससे ज्यादातर लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में…
यहां जानें पूरी योजना
केंद्र सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बेटी के नाम 5 साल तक 6-6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। इस हिसाब से 5 साल में आपकी बेटी के खाते में 30 हजार रुपये जमा हो जाएंगे। इसके बाद आपकी बेटी के खाते में इस योजना के तहत पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
इस तरह समझे योजना कैसे काम करती है
इस योजना के तहत आपकी बेटी के 6वीं क्लास में प्रवेश लेने पर पहली इंस्टॉलमेंट के साथ 2000 रुपये मिल जाएंगे। इसके बाद बेटी के 9वीं क्लास में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये की इंस्टॉलमेंट खाते में भेजी जाएगी। वहीं, बेटी के 11 वीं क्लास में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये और 12वीं क्लास में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये खाते में भेजे जाते है। जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो उसे 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। आपको बता दें, केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले ही इस योजना तहत मिलने वाली इंस्टॉलमेंट की रकम बढ़ा दी है। (Ladli Laxmi Yojana Registration)
इस तरह कर सकते है आवेदन
इस योजना का लाभ उन लड़कियों को दिया जाता है। जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी होते हैं और वे आयकर दाता न हों। यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। ( Ladli Laxmi Yojana Registration)
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
Step 1. Visit Website
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता को MP Ladli Laxmi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा
Step 2. Apply Link
साइट पर पहुंचने के बाद मेन मैन्यू में मौजूद “आवेदन” बटन पर क्लिक कर देता है
Step 3. Online Apply Type
अब आप आवेदन के पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको दूसरे ऑप्शन “जनसामान्य” लिंक पर क्लिक कर देना है
Step 4. Minimum eligibility
बताई गई लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में न्यूनतम पात्रता के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही-सही जवाब देना है।
सभी विकल्पों को भर देने के बाद “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र आपके सामने आ जाएगा
Step 6. Fill the form and submit
अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भर देनी है जैसे कि बालिका की व्यक्तिगत जानकारी, सामान्य जानकारी, परिवार की जानकारी, माता का नाम, पिता का नाम, पिता की आयु, आधार कार्ड नंबर आदि और इसके बाद “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है। ( Ladli Laxmi Yojana Registration)
ladli laxmi yojana name search mp
बालिका का लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए उसका नाम लिस्ट में है या नहीं यह चेक करना होगा अगर लिस्ट में नाम है तो आप प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं लिस्ट में नाम कैसे चेक करता है इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:
- लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले https://ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchGirls.aspx लिंक पर जाएं या फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “बालिका विवरण” लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
- लिस्ट में बालिका का नाम अलग-अलग तरीकों से सर्च किया जा सकता हैं जैसे:
- बालिका के नाम से
- बालिका के माता के नाम से
- बालिका के पिता के नाम से
- बालिका के पंजीयन क्रमांक से
- बालिका के जन्म दिनांक से
- यहां पर हम बालिका के नाम से सर्च कर रहे हैं आप ऊपर बताए गए किसी भी प्रकार को चुनकर बालिका का नाम सर्च कर सकते हैं ( Ladli Laxmi Yojana Registration)
- Also Read : FOODS FOR LOW BP: लो बीपी के कारण आ रहे चक्कर तो आज से ही शुरु कर दे ये फूड, फिर कभी नहीं होगी समस्या
Ladli laxmi yojana certificate download
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद Certificate कैसे डाउनलोड करना है इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:
- प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें https://ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchPublicCertificate.aspx या फिर आप वेबसाइट के होमपेज पर जाकर “प्रमाण पत्र” लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
- दी गई लिंक पर कर देने के बाद अब आप “प्रमाण प्रपत्र खोजें” पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको पंजीयन क्रमांक भरना होगा जो आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रदान किया गया था ( Ladli Laxmi Yojana Registration)
- Also Read : Bajaj Pulsar 150: बजाज पल्सर के दीवानों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने गाड़ी बनाना किया बंद, ये हैंं वजह
- पंजीयन कोड डालने के बाद “खोजें” बटन पर क्लिक करें इसके बाद हितग्राही का प्रमाण पत्र खुल जाएगा जिसे डाउनलोड और इमेज की तरह सेव भी किया जा सकता है।
- Also Read : Ghutno Ke Dard Ka Ilaj: बढ़ती उम्र के साथ बढ़ रहा जोड़ों और घुटनों का दर्द, इस ज्यूस के अद्भुत गुण से मिलेगी राहत
आवेदन करने के बाद परियोजना कार्यालय आपके आवेदन को स्वीकार कर लेगा और अगर आवेदन करते समय आप पूरे डॉक्युमेंट्स जमा नहीं करेंगे तो आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा और अगर सरकार ने आवेदन को स्वीकार कर लिया तो आपकी बेटी के नाम 1 लाख 43 हजार रुपये का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पहले इस योजना के तहत 1 लाख 18 हजार रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर सरकार ने अब 1 लाख 43 हजार रुपये कर दिया है। ( Ladli Laxmi Yojana Registration)