बैतूल। बैतूल गंज थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से चोरी गई बुलेट सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बुलेट से गांवों में बड़ी शान से घूम रहा था। इसके अलावा बैतूल शहर में एक आरोपी को गांजा समेत पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी चारुदत्त पिता राजेश मिश्रा (23) निवासी चुन्नीढाना ने गंज बैतूल थाना में हाजिर होकर रिपोर्ट की कि घटना 10 मार्च 2022 की दरम्यानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के समाने खड़ी बुलेट मोटर सायकल चुराकर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज में धारा 379 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व का मोटर सायकल चोर परमेश्वर उर्फ गजनी निवासी संजय कॉलोनी गंज बैतूल बुलेट मोटर सायकल से ग्राम रावा थाना सांईखेड़ा क्षेत्र में घूम रहा है।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम रावा में दबिश दी गई। यहां से पूर्व के मोटर सायकल चोर परमेश्वर उर्फ गजनी पिता रामराव धुर्वे (25) निवासी ग्राम गेहूंबारसा थाना आठनेर, हाल मुकाम संजय कॉलोनी गंज बैतूल को पकड़ा। जिसके कब्जे से चोरी गई बुलेट मोटर सायकल जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
एक अन्य मामले में गंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पीएचई आफिस के पास इंदिरा कॉलोनी गंज बैतूल में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर थाना गंज पुलिस कार्यवाही करते हुये पीएचई आफिस के पास इंदिरा कॉलोनी गंज पहुंची।
वहां से आरोपी सप्पू उर्फ पिंटू पिता रामू धुर्वे (23) निवासी ग्राम राबडया थाना आठनेर को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। आरोपी सप्पू उर्फ पिंटू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।