आमला जीआरपी ने ट्रेन में चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 2 लाख, 20 हजार रुपए कीमत के जेवर भी बरामद किए गए हैं। यह जेवर उन्होंने बीते साल अक्टूबर महीने में चुराए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर 2021 को निजामुद्दीन से चेन्नई जा रही ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की नींद का फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपियों ने जेवर चोरी कर लिए थे। यात्री ने आमला जीआरपी थाना में घटना की रिपोर्ट लिखवाई थी। जीआरपी ने इस मामले में बरखेड़ी भोपाल के गगन कुचबंदिया और संजय धाकड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने के जेवर बरामद किए गए हैं।