Theft : कभी देखी नहीं होगी ऐसी हाथ सफाई: सेल्समैन की नजरों के सामने से उड़ा दिया दम्पती ने ढाई लाख का मंगलसूत्र

● उत्तम मालवीय, बैतूल

बैतूल शहर के कोठी बाजार में सीमेंट रोड स्थित एक जज्वेलरी की दुकान से एक दम्पती ने दिनदहाड़े मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। दुकान पर आए पुरुष ने जबरदस्त हाथ सफाई दिखाते हुए सेल्समैन की आंखों के सामने ही मंगलसूत्र उड़ा दिया और किसी को भनक तक नहीं लग पाई। बाद में चोरी की जानकारी लगने पर पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 4-5 बजे कोठी बाजार सीमेंट रोड स्थित मामाजी ज्वेलर्स में एक महिला-पुरुष ज्वेलरी खरीदने आए। इस दंपत्ति ने ढाई लाख रुपये कीमत का 40 ग्राम वजनी सोने का हार चोरी कर लिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इसमें साफ नजर आ रहा है कि एक महिला और पुरुष दुकान में ज्वैलरी देख रहे हैं। इसी दौरान वे एक हार चोरी कर लेते हैं। हार इतनी चालाकी से चुराया गया कि सेल्समैन सहित किसी को भनक तक नहीं लगी। दुकान के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले  गए तो उक्त दंपती एक ऑटो में सवार होकर आते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस द्वारा ऑटो चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

ज्वेलरी शॉप के संचालक द्वारा मामले की शिकायत की गई है। शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
– अपाला सिंह
टीआई, थाना कोतवाली, बैतूल

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment