Betul Crime News: बैतूल। जिला मुख्यालय पर शनिवार रात्रि में एक युवती को पहले तो लिफ्ट दी गई, फिर सुनसान इलाके में बाइक रोककर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी गई। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पास रखे चाकू से युवती पर ताबड़तोड़ अंदाज में हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालवीय वार्ड नागदेव मंदिर के पास की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के एक ग्राम की 22 वर्षीय युवती फिलहाल बैतूल के गौठाना में रह रही है। बीती रात को वह आकाशवाणी रोड से अपने घर जा रही थी। इसी बीच एक मोटर साइकिल पर दो युवक आए। उन्होंने मोटर साइकिल रोकी और युवती को घर छोड़ने की बात कहने लगे।
- यह भी पढ़ें: Betul News: युवती को डंसने के बाद दरवाजे पर फन फैलाए बैठा रहा कोबरा सांप, भगाने वालों पर भी बोलता रहा हमला
उनके द्वारा बार-बार बोलने पर युवती लिफ्ट लेने के लिए तैयार हो गई और उनके साथ चली गई। इस बीच नागदेव मंदिर के पास गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने की बात कह कर एक युवक पेट्रोल लेने के बहाने वहां से चला गया। वहीं दूसरे युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसके पास रखे चाकू से उसके शरीर पर ताबड़तोड़ अंदाज में जानलेवा वार कर दिए।
अचानक हुए हमले में युवती लहूलुहान हो गई और मौके पर ही गिर गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। इधर युवती दर्द से और खुद को बचाने की मदद मांगते हुए चीखने-चिल्लाने लगी। मोहल्ले वालों ने उसकी आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली और गंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। युवती का गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा है।
- यह भी पढ़ें: Betul News : बारिश में जल संकट, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, एक घंटा लगी रही वाहनों की कतार
फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। उनकी तलाश की जा रही है। उनकी तलाश में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उधर इस घटना से युवती की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। इस घटना से लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
https://www.betulupdate.com/62842/