Thano Ki Seema Ka Nirdharan : सीएम बोले- 15 जनवरी तक तय करें थानों की सीमाएं, बैतूल एसपी ने मांगें लोगों से सुझाव

Thano Ki Seema Ka Nirdharan : सीएम बोले- 15 जनवरी तक तय करें थानों की सीमाएं, बैतूल एसपी ने मांगें लोगों से सुझाव
Thano Ki Seema Ka Nirdharan : सीएम बोले- 15 जनवरी तक तय करें थानों की सीमाएं, बैतूल एसपी ने मांगें लोगों से सुझाव

Thano Ki Seema Ka Nirdharan : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर संभाग की कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिलों में पुलिस थानों की सीमाओं का निर्धारण 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएं। इधर बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने इस बारे में आम लोगों से सुझाव मांगे हैं।

समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि इसके लिए एसडीएम स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक में विचार-विमर्श कर थानों की सीमाओं के प्रारंभिक निर्धारण के बाद दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। इस प्रकार 15 जनवरी तक सीमा निर्धारण संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाए। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

गुंडे-बदमाशों पर करें सख्त कार्रवाई (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर में संभागस्तरीय कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रभावी और आदतन गुंडे और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाये। उन पर शिकंजा कसा जाना ज्यादा आवश्यक है। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

जनता तक पहुंचना चाहिए संदेश (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

निचले स्तर तक यह संदेश पहुंचना चाहिए कि प्रशासन द्वारा आपराधिक कृत्यों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कानून व नियम का उद्देश्य भी यही है। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

खुले में मांस-मछली विक्रय पर प्रतिबंध (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में मांस मछली के विक्रय पर सख्ती से प्रतिबंध लगायें। खुले में इसका व्यवसाय नही हो, इसके विक्रेताओं को जब तक पक्का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अभी फिलहाल शेड युक्त मार्केट बना कर दिया जाय और समुचित स्थान उपलब्ध कराए। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

ओपन जेल बनाने के दिए निर्देश (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेलों में सजा पूरी कर लेने वाले बंदियों के मानवीय पहलुओं पर विचार करते हुए जिला जेल और पुलिस बल मिलकर योजना बनायें। उन्होंने जिलों में ओपन जेल बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

बेहतर काम पर किया जाएगा सम्मानित (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

इसके अलावा पुलिस द्वारा पूर्व में जिलों में प्रारंभ हुई लर्निंग कक्षाओं के संबंध में मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने निर्देश दिये कि इस तरह सेवा और साख बढ़ाने का बेहतर काम करने वालों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जायेगा। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

आवाज सीमा में ही बजे लाउड स्पीकर (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित आवाज की सीमा के भीतर ही लाउडस्पीकर चलें। उन्होंने डीजे सहित अधिक आवाज करने वाले यंत्रों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

इसके अलावा कलेक्टर, एसपी स्थायी और अस्थायी लाऊड स्पीकर के मामलें को गंभीरता से लें। अस्थायी तौर पर विभिन्न आयोजनों के लिए अनुमति का प्रावधान है। कलेक्टर्स इस पर विशेष निगरानी रखें। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

बैतूल में आम लोगों से मांगे सुझाव (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

मुख्यमंत्री द्वारा 15 जनवरी तक थानों की सीमा का निर्धारण किए जाने के निर्देश को अमलीजामा पहनाने आम लोगों के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने थाना/चौकी के अधिकार क्षेत्र की सीमा के पुनर्निर्धारण से संबंधित सुझावों को लेकर मोबाईल नंबर जारी किया है। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

12 जनवरी तक दे सकते हैं सुझाव (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

जिले के थानों की सीमा अधिकार क्षेत्र के पुनर्निर्धारण की कार्रवाई के लिए आमजन मोबाईल नंबर 7049135733 पर अपना सुझाव दे सकते हैं। बैतूल जिले के निवासी पुनर्निर्धारण से संबंधित सुझाव 12 जनवरी 2024 तक उक्त मोबाईल नंबर पर दे सकते हैं। (Thano Ki Seema Ka Nirdharan)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News