MPTET : एमपी के चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब 5 साल होगी पात्रता की अवधि, विधायक डागा ने उठाई थी आवाज

Credtit : Shiksha.com

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
MPTET NEWS : मध्य प्रदेश में चयनित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राज्य शासन की ओर से चयनित शिक्षकों की पात्रता (TET) की वैधता (validity) की समय सीमा अब तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर दी गई है। यानी अब चयनित शिक्षक तीन साल तक के लिए नहीं बल्कि पांच साल तक के लिए वैध रहेंगे। इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवाओं को भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस संबंध में आदेश को लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

MLA Betul Nilay Daga

विधायक निलय विनोद डागा (Nilay Vinod Daga) द्वारा गत वर्ष शिक्षक पात्रता के प्रमाण-पत्र की अवधि बढ़ाने का मुद्दा विधानसभा में जोर-शोर से उठाया था। विधानसभा में विधायक डागा की आवाज आज प्रदेश के लाखों शिक्षकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। प्रमाण पत्र की वैधता अवधि में वृद्धि के लिए पात्र अभ्यर्थियों द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही थी। अभ्यर्थियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर इस विषय से अवगत कराया था।

Read Also : Betul ka danda dance : यहां ग्वाल समाज करता है सावन के गीतों पर डंडा डांस, आज भी निभाई जा रही महाभारत कालीन परंपराएं

शिक्षकों की पात्रता परीक्षा योग्य प्रमाण पत्र की वैद्यता बढ़ाने को लेकर कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में प्रश्न लगया था। विधायक के प्रश्न लगाने के बाद सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पहले 1 वर्ष की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया था, अब इसे 2 वर्ष और बढ़ा दी है। जिसके बाद प्रदेश भर के अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है।

Read Also : बैतूल की सलोनी बनीं एमबीबीएस डॉक्टर, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश गर्ग की है बिटिया, कहा- सिद्धांतों के अनुरूप करेंगी समाज की सेवा

नए आदेश में वंचित वर्गों को मिलेगा लाभ

नए आदेश में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित न्यूनतम 90 अंक अब से 75 अंक कर दिए गए हैं। न्यूनतम 60 प्रतिशत से घटकर अब 50 फीसद कर दिया गया है। नए आदेश के तहत एससी (एससी) एसटी (एसटी) ओबीसी (ओबीसी) और दिव्यांग जन के लिए न्यूनतम प्रतिशत समान हो गया है। पिछले दिनों आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग ने उक्त मांग की थी। वंचित वर्गों को पात्रता परीक्षा में सबसे बड़ा लाभ मिलेगा।

▪️  यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…

Read Also : khadan par dhava : कोयला खदान पर फिर धावा, दर्जन भर बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्डों को बनाया बंधक, ले गए कीमती सामान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment