Tenduye Ne Kiya Shikaar : तेंदुए ने किया दो बछड़ों का शिकार, एक मौके पर मिला, दूसरा ले गया, दूसरा ले गया साथ

Tenduye Ne Kiya Shikaar : तेंदुए ने किया दो बछड़ों का शिकार, एक मौके पर मिला, दूसरा ले गया साथ
Tenduye Ne Kiya Shikaar : तेंदुए ने किया दो बछड़ों का शिकार, एक मौके पर मिला, दूसरा ले गया साथ

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Tenduye Ne Kiya Shikaar : सतपुड़ा के घने जंगल में हिंसक वन्य प्राणी भी बड़ी मात्रा में मौजूद हैं। यह प्राणी आए दिन जंगल से निकलकर आसपास की रिहायशी बस्तियों के पास आ जाते हैं। इस दौरान वे किसानों-ग्रामीणों के मवेशियों और पशुओं को भी अपना शिकार बना लेते हैं।

ऐसे ही एक मामले में ताप्ती नदी के किनारे बसे और दक्षिण वन मंडल सामान्य के अंतर्गत आने वाले सराड़ गांव के पास प्रसिद्ध कन्हिया कोल झरने के पास एक किसान के 2 बछड़ों का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। (Tenduye Ne Kiya Shikaar)

बताया जाता है कि 7 दिसम्बर गुरुवार की रात सराड़ गांव के किसान भद्दू नागले के खेत में स्थित मकान के बाहर दो बछड़े बंधे थे। जिन्हें तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। (Tenduye Ne Kiya Shikaar)

भद्दू नागले ने आज सुबह जब उठकर देखा तो दुधारू गाय का एक दूधमुंहा बछड़ा और एक अन्य बछड़ा जो कि झोपड़ी के बाहर बंधे हुए थे, उन्हें तेंदुए ने अपना ग्रास बना लिया था। जिसमें एक बछड़ा मृत अवस्था में मिला है। जबकि दूसरा बछड़े को तेंदुआ कहीं जंगल में ले गयाहै। (Tenduye Ne Kiya Shikaar)

बताया गया कि उन्हें तेंदुए के पगमार्क भी मिले है। हालांकि बहुत तलाश करने के बाद भी तेंदुआ नहीं मिल पाया मिला। भद्दू नागले ने खेड़ी स्थित वन विभाग के दफ्तर में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी को आवेदन पत्र देकर सूचना दी है। (Tenduye Ne Kiya Shikaar)

इधर तेंदुए द्वारा बछड़ों का शिकार किए जाने का समाचार मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गये थे। पीड़ित किसान ने मामले की जांच कर वन मंडलाधिकारी से उचित मुआवाजे की मांग की है। (Tenduye Ne Kiya Shikaar)

क्या कहते हैं अधिकारी…

आवेदन मिलने के पश्चात घटना स्थल पर पहुंच कर मौका पंचनामा बनाकर बछड़े के शव को दफनाने का कहकर कार्यवाही की गई है। मौके पर पगमार्क भी देखे गए हैं। जिससे तेंदुआ होने की पुष्टि होती है।

▪️महेश सोनी, डिप्टी रेंजर, खेड़ी सांवलीगढ़  

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News