teenager found hanging : फांसी पर लटका मिला किशोरी का शव, शादी में गया था पूरा परिवार, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

• उत्तम मालवीय, बैतूल

teenager found hanging : बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा में 13 साल की किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मामला हॉस्पिटल कॉलोनी का है। घटना के समय परिजन विवाह समारोह में गए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। पुलिस द्वारा बुधवार सुबह करीब 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में 13 वर्षीय आयशी उइके का शव उसी के घर में पंखे पर फांसी के फंदे में मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल ले जाया है। पुलिस मर्ग कायम का मामले की जांच कर रही है।

युवक ने शादी के 6 दिन बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या, मातम में बदली खुशियां, पुलिस कर रही जांच

आयुषी के पिता कैलाश उइके ने बताया कि घर के सभी लोग शादी में शामिल होने गए थे। रात्रि 12 बजे जब वापस आए तो बेटी घर पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उनका कहना है कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। किसी ने उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जंगल में मिली युवक की सिर कुचली लाश, पास ही पड़ी है रस्सी और गमछा, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment