Teacher Suspended : भोपाल। सागर जिले के प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया, देवरी सागर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक रामलाल अहिरवार शराब के नशे में स्कूल पहुँच गया। यहां शिक्षक ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने उन्हें निलंबित किया है।
सागर के प्रिंट एवं सोशल मीडिया के संस्करणों में खबर प्रकाशित हुई थी कि शासकीय प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया, विकासखण्ड देवरी जिला सागर में पदस्थ रामलाल अहिरवार ने शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचकर छात्रों एवं अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार किया और संस्था के छात्रों के बैगों पर लोटने लगे।
शिक्षक की हरकतों की खबर लगते ही अभिभावक भी संस्था में पहुंच गये। अभिभावकों द्वारा बात करने पर शिक्षक नशे की हालत में कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। शिक्षक द्वारा शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट भी की गई।
- यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana Gramin List : पीएम आवास ग्रामीण योजना लिस्ट कैसे देखें, यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया
शिक्षक अहिरवार का उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण, शिक्षकीय गरिमा, के प्रतिकूल, विभाग एवं जिले की छवि धूमिल की जाना परिलक्षित होने के साथ ही मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन है। (Teacher Suspended)
मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम के तहत रामलाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहगढ जिला सागर नियत किया गया है। (Teacher Suspended)
- यह भी पढ़ें : BSF New Vacancy 2024: ASI और हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन
शिक्षक अहिरवार को, निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी की भी दर्ज कराई जा रही है। (Teacher Suspended)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com