Betul News : बैतूल जिले में प्रशासनिक अफसरों या स्थानीय जनप्रतिनिधियों के औचक निरीक्षण में तो स्कूलों से शिक्षक नदारद मिलते ही थे, लेकिन मंगलवार को जिले के कुछ शिक्षक प्रभारी मंत्री के क्षेत्र के दौरे के बावजूद शाला से गैरहाजिर थे। यही नहीं वे बाकायदा प्रभारी मंत्री के प्रभातपट्टन में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंच गए। वहां उन्होंने पेंशन को लेकर नारेबाजी तक की। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल ने 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने बिना पूर्व अनुमति के शासकीय कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। जिन चार शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें प्राथमिक शाला सिरसावाड़ी के प्राथमिक शिक्षक भोजराव गुजरे, सीएसी जन शिक्षा केन्द्र प्रभातपट्टन के प्राथमिक शिक्षक रमेश कुमार बारस्कर, प्राथमिक शाला सालबर्ड़ी के प्राथमिक शिक्षक सुनील घोरमाड़े एवं माध्यमिक शाला मालेगांव के प्राथमिक शिक्षक अशोक साहू शामिल हैं।
बताया जाता है कि यह सभी शिक्षक आज अनाधिकृत रूप से अपनी-अपनी शालाओं से गैरहाजिर थे। इसके अलावा वे प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के प्रभातपट्टन में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंच गए और वहां नारेबाजी कर रहे थे। उक्त शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कार्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होकर कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किए जाने पर यह कार्यवाही की गई है।