Teacher ka jugad: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते है जिससे हमें कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिलता है। आज ऐसे ही एक टीचर द्वारा किए गए जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि सच में “आवश्यकता आविष्कार की जननी है” का अर्थ है कि जब जीवित रहने के लिए कुछ जरूरी हो जाता है तो मानव किसी भी तरह से उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाता है। इसका अर्थ यह है कि आवश्यकता हर नए आविष्कार और खोज के पीछे का मुख्य आधार है।
शहरों के स्कूल भले ही हाईटेक हो गए हैं, लेकिन गांवों के स्कूलों में बच्चों को अब सारी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। लेकिन, गांव के स्कूलों के टीचर कम संसाधनों के साथ भी बच्चों को समझाने और सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कभी टीचर क्लासरूम में गाना गाकर बच्चों को ABCD सिखाते हैं, तो कभी देसी जुगाड़ कर कक्षा को स्मार्ट क्सालरूम में बदल देते हैं। आज के इस वीडियो में बच्चों को मात्राओं का खेल समझाने के लिए टीचर ने किया कमाल का जुगाड़ जिसे देखकर हमें भी बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र हाथ में लकड़ी डंडा पकड़े हुए है, जिसके ऊपरी हिस्से में ‘क’ लिखकर चिपकाया हुआ है। दूसरी तरफ ब्लैकबोर्ड पर मात्राएं लिखी हैं। बच्चा बारी-बारी से क को सभी मात्राओं के पास लेकर जाता है और उनका उच्चारण करता है। क्लास में बैठे सभी छात्र उसके साथ दोहराते हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखे वीडियो (Teacher ka jugad)…
बढ़िया जुगड़ सेट किए हैं गुरु जी… प्रणाम 🙏 pic.twitter.com/Szh1Wb94kb
— Ankit Yadav (@Ankitydv92) July 27, 2023
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com