Tauba Tera Jalava : एंजेला क्रिस्लिनजकी अपनी नवीनतम फिल्म तौबा तेरा जलवा को मिल रहे प्यार को देख कर गदगद हो गई हैं। फिल्म में वह रिंकू नाम का किरदार निभा रही हैं और लोग उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एंजेला कहती हैं, रिंकू कई परतों वाला एक खास किरदार है। कहानी में ट्विस्ट हैं और मेरे सहित सभी पात्रों में कुछ जटिलताएं हैं। पहले भाग में रिंकू मासूम लगती है, लेकिन अलग-अलग कारणों से वह एक विचित्र महिला में बदल जाती है। (Tauba Tera Jalava)
इसका कारण जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। मैं रिंकू को मिली सकारात्मक समीक्षाओं और सराहना के लिए आभारी हूं। एक अभिनेता के तौर पर आप को बस इसी की ही उम्मीद होती है। एंजेला ने फिल्म में लैला का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया। (Tauba Tera Jalava)
उन्होंने बताया कि मुझे अमीषा पटेल के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। वह सेट पर अच्छी, विनम्र और सहयोगी थी। वह एक अद्भुत अभिनेत्री हैं और मुझे उनकी जीवंतता बहुत पसंद है। (Tauba Tera Jalava)
- यह भी पढ़ें : New Swan Multitech IPO: जल्द कर लें पैसों का बंदोबस्त, आ रहा तगड़ा IPO, होगी जमकर कमाई
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com