Tatkal Ticket Rules : तत्‍काल टिकट कैंसिल करने में ना करें ये गलतियां, इस स्थिति में नहीं मिलेगा रिफंड, जानें पूरी डिटेल्‍स

By
On:
Tatkal Ticket Rules : तत्‍काल टिकट कैंसिल करने में ना करें ये गलतियां, इस स्थिति में नहीं मिलेगा रिफंड, जानें पूरी डिटेल्‍स
Tatkal Ticket Rules : तत्‍काल टिकट कैंसिल करने में ना करें ये गलतियां, इस स्थिति में नहीं मिलेगा रिफंड, जानें पूरी डिटेल्‍स

Tatkal Ticket Rules : ट्रेन में रोजाना करोड़ों की संख्‍या में लोग सफर करते है। अक्सर हम किसी कारण से सफर नहीं करते है और हमें ट्रेन टिकट कैंसिल करवाना पड़ता है. हालांकि, हम ऐसे में काफी कंफ्यूज रहते हैं कि टिकट कैंसिल होने पर रेलवे आपको रिफंड देगा या नहीं? यात्री यात्रा से एक दिन पहले भी रेलवे की तत्‍काल (Tatkal Ticket Rules) सुविधा का फायदा उठाकर टिकट ले सकते हैं। आमतौर पर तत्‍काल में कंफर्म टिकट मिल जाती है। हां, कई बार त्‍योहारों आदि के सीजन में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। बहुत से यात्रियों के मन में यह सवाल उठता है कि तत्‍काल टिकट को कैंसिल कराया जा सकता है या नहीं? आइए जानते है अगर आप तत्‍काल टिकट कैंसिल कराते है तो रिफंड मिलेगा या नहीं।

तत्‍काल टिकट को भी अन्‍य टिकटों की तरह कैंसिल कराया जा सकता है। तत्‍काल टिकट कैंसिल करने के कुछ मामलों में रेलवे रिफंड देता है, जबकि कुछ में नहीं। यह टिकट कैंसिल कराए जाने के कारणों पर निर्भर करता है। IRTC की वेबसाइट के अनुसार, अगर किसी यात्री ने तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) कर ली है और किसी कारण से वह सफर नहीं करता है तो टिकट कैंसिल करने पर उसे रेलवे रिफंड (Ticket Cancel Refund) नहीं देगा।

यात्री को इस परिस्थितियों में मिलेगा रिफंड (Tatkal Ticket Rules)

जिस रेलवे स्‍टेशन से ट्रेन चलती है, अगर वहां से तीन घंटे से ज्यादा लेट हो तो कंफर्म तत्‍काल टिकट को कैंसिल करवाकर रिफंड क्लेम किया जा सकता है। इसके लिए यात्री को टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रसीद लेनी होगी। रकम वापस करते वक्त रेलवे सिर्फ क्लेरिकल चार्जेज काटता है। इसी तरह अगर अगर ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और यात्री उस रूट से यात्रा नहीं करना चाहता तो टिकट कैंसिल कराकर रिफंड क्लेम किया जा सकता है। (Tatkal Ticket Rules)

आपको बता दें कि एक से अधिक व्यक्तियों के यात्रा करने के लिए जारी पार्टी तत्काल टिकट या पारिवारिक तत्काल टिकट पर कुछ लोगों की टिकट कंफर्म हो गई है और कुछ की वेटिंग लिस्ट में हैं तो संभी यात्री टिकट कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड ले सकते हैं। लेकिन, टिकट को ट्रेन चलने के 6 घंटे पहले कैंसिल करना होगा। (Tatkal Ticket Rules)

वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर भी रिफंड (Tatkal Ticket Rules)

रेलवे की ओर से तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म न होने पर कैंसिल कर दिया जाता है। टिकट कैंसिल होने पर 3 से 4 दिन में पैसा रिफंड कर दिया जाता है। इसमें भी पूरा पैसा वापस नहीं मिलता बल्कि बुकिंग चार्ज काटा जाता है। बुकिंग चार्ज टिकट मूल्‍य का करीब दस फीसदी होता है। ये ट्रेन और उसकी क्लास पर निर्भर करता है। (Tatkal Ticket Rules)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News