Tata Tiago NRG iCNG: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने Tiago NRG के अपकमिंग सीएनजी वर्जन की टीजर वीडियो जारी किया है। Tata Motors ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग सीएनजी कार (Upcoming CNG Car) भारत की पहली टफरोडर सीएनजी कार होगी, जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। Tata Motors ने वीडियो में इसे साबित करने की कोशिश की है। वीडियो में इस टाटा की अपकमिंग सीएनजी कार को कठिन रास्ते पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। बता दें कि टाटा मोटर्स टियागो और टिगोर को फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ बेचता है। आइए Tiago NRG iCNG के बारे में थोड़ा और बात करते हैं। माना जा रहा है कि टियागो एनआरजी सीएनजी को इसी महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा होगा इंजन | Tiago NRG iCNG
Tiago NRG iCNG में टियागो सीएनजी वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता हैै। यह सीएनजी मोड पर 72पीएस/95एनएम आउटपुट दे सकता है। टियागो सीएनजी का सर्टिफाइड माइलेज 26.49KM है. इसमें आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे यह डायरेक्ट सीएनजी पर स्टार्ट होती है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यही सब टियागो एनआरजी सीएनजी में भी ऑफर किया जा सकता है. एनआरजी में स्पोर्टी बंपर और बॉडी क्लेडिंग मिलती है, जिससे ये रेगुलर टियायो से ज्यादा लंबी लगती है।
Also Read: Toor Ki Dal Ke Nuksan: तुअर की दाल भी बन जाती है जहर, यदि ये तीन बीमारी है तो भूलकर भी ना करें सेवन
ये फीचर्स मिलेंगे
टियागो एनआरजी में 15 इंच के हापरकट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें री-ट्यून ड्यूल पथ सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिलीमीटर का है। टियागो एनआरजी, रेगुलर टियागो के फीचर लोडेड वेरिएंट पर बेस्ड है। ऐसे में इसका सीएनजी वर्जन भी काफी फीचर लोडेड होने वाली है। बाजार में इसका मुकाबले मारुति वैगनआर सीएनजी सहित कई अन्य कारों से होगा लेकिन बिक्री के मामले में वैगनआर बहुत आगे है। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसीलिए, वैगनआर से मुकाबला करना आसान नहीं है।