Tata Tiago NRG iCNG: मारुति वैगनआर का खेल खत्म, आ रही है Tata की पावरफुल CNG कार, माइलेज भी होगा 26 से ज्यादा

Tata Tiago NRG iCNG variant launch likely soon - Tata Tiago NRG iCNG: मारुति वैगनआर का खेल खत्म, आ रही है Tata की पावरफुल CNG कार, माइलेज भी होगा 26 से ज्यादा
Image: CarWale

Tata Tiago NRG iCNG: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने Tiago NRG के अपकमिंग सीएनजी वर्जन की टीजर वीडियो जारी किया है। Tata Motors ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग सीएनजी कार (Upcoming CNG Car) भारत की पहली टफरोडर सीएनजी कार होगी, जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। Tata Motors ने वीडियो में इसे साबित करने की कोशिश की है। वीडियो में इस टाटा की अपकमिंग सीएनजी कार को कठिन रास्ते पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। बता दें कि टाटा मोटर्स टियागो और टिगोर को फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ बेचता है। आइए Tiago NRG iCNG के बारे में थोड़ा और बात करते हैं। माना जा रहा है कि टियागो एनआरजी सीएनजी को इसी महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Join Our Whatsapp Group 1

Also Read: Crassula Plant : ‘पैसों के चुंबक’ के नाम से मशहूर यह पौधा लगाते ही खत्‍म हो जाती है पैसों की तंंगी, मनी प्‍लांट से भी तेज है इसका असर

Tata Tiago NRG iCNG launch confirmed - autoX

Also Read: Post Office Scheme: बैंक FD नहीं पोस्‍ट ऑफिस की ये स्‍कीम मेंं करें निवेश, जल्‍द ही डबल हो जाता है पैसा, जानें पूरा प्‍लान

ऐसा होगा इंजन | Tiago NRG iCNG

Tiago NRG iCNG में टियागो सीएनजी वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता हैै।  यह सीएनजी मोड पर 72पीएस/95एनएम आउटपुट दे सकता है। टियागो सीएनजी का सर्टिफाइड माइलेज 26.49KM है. इसमें आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे यह डायरेक्ट सीएनजी पर स्टार्ट होती है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यही सब टियागो एनआरजी सीएनजी में भी ऑफर किया जा सकता है. एनआरजी में स्पोर्टी बंपर और बॉडी क्लेडिंग मिलती है, जिससे ये रेगुलर टियायो से ज्यादा लंबी लगती है।

Also Read: Post Office Scheme: बैंक FD नहीं पोस्‍ट ऑफिस की ये स्‍कीम मेंं करें निवेश, जल्‍द ही डबल हो जाता है पैसा, जानें पूरा प्‍लान

Tata Tiago NRG iCNG
image: Malayalam DriveSpark

Also Read: Toor Ki Dal Ke Nuksan: तुअर की दाल भी बन जाती है जहर, यदि ये तीन बीमारी है तो भूलकर भी ना करें सेवन

ये फीचर्स मिलेंगे 

टियागो एनआरजी में 15 इंच के हापरकट अलॉय व्हील्स मिलते हैं इसमें री-ट्यून ड्यूल पथ सस्पेंशन सिस्टम मिलता है इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिलीमीटर का है टियागो एनआरजी, रेगुलर टियागो के फीचर लोडेड वेरिएंट पर बेस्ड है ऐसे में इसका सीएनजी वर्जन भी काफी फीचर लोडेड होने वाली है बाजार में इसका मुकाबले मारुति वैगनआर सीएनजी सहित कई अन्य कारों से होगा लेकिन बिक्री के मामले में वैगनआर बहुत आगे है यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है इसीलिए, वैगनआर से मुकाबला करना आसान नहीं है

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News