Tata nexon suv: भारत के अधिकांश लोगों की पहली पसंद Tata Nexon एसयूवी है। इसकी वजह भी साफ है कि इसमें जोरदार पॉवर होने के साथ डिजाइन भी दमदार है। खास बात यह है कि सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी का कोई मुकाबला नहीं है। इसमें अच्छा-खासा स्पेस मिल जाता है। साथ ही साथ इसमें काफी हाईटेक और यूजर्स सेंट्रिक फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
इस एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 1199000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऐसे में कई बार ये लोगों के बजट में फिट नहीं हो पाती है। अगर आप भी इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसके सबसे किफायती और दमदार मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… Bajaj Pulsar 125 : कहर बरपा रहा पल्सर का नया वेरिएंट, लुक देख-बोले लोग कहीं नजर ना लग जाए, कीमत है स्कूटर से भी कम !
कम बजट के लिए यह मॉडल Tata nexon suv
Nexon सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टॉप मॉडल की बात करें तो ये Nexon XZPlus (P) Dark मॉडल है। जिसकी कीमत 1199000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हालांकि ये लोगों के बजट में ना फिट हो ऐसा भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपका बजट 8 लाख से कम का है तो आप इसके बेस मॉडल को परचेज कर सकते हैं।
इसका बेस मॉडल Tata Nexon XE है। जिसकी कीमत 759900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ये सबसे निचले क्रम का मॉडल है। ऐसे में इसकी कीमत कम होने के साथ ही इसमें फीचर्स भी बाकी मॉडल्स से काफी कम हैं। अगर आप ज्यादा फीचर्स नहीं चाहते हैं और सिर्फ बेसिक फीचर्स के साथ ही इस एसयूवी को परचेज करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
टाटा नेक्सन में 1.2L का 3 सिलेंडर Revotron Turbocharged पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 5500rpm पर 118.36bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-4000rpm पर 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अगर माइलेज की बात करें तो ये एसयूवी तकरीबन 21.5 kmpl का माइलेज ऑफर करती है जो पेट्रोल मॉडल के लिए है।
नेक्सन के बेस मॉडल में ग्राहकों को जबरदस्त बूट स्पेस मिलता है साथ ही इस एसयूवी की सेफ्टी रेटिंग भी जोरदार है। ये एक फुल पैकेज किफायती एसयूवी है। इसका डिजाइन और एक्सटीरियर फीचर्स भी काफी दमदार हैं और इसमें कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है।