Tata Harrier EV: Tata की ये सबसे फाड़ू SUV, चलेगी पूरे 500 किमी, फीचर्स भी ऐसे कि दिल हार जाएं

By
On:
Tata Harrier EV: Tata की ये सबसे फाड़ू SUV, चलेगी पूरे 500 किमी, फीचर्स भी ऐसे कि दिल हार जाएं
Source: Credit – Social Media

Tata Harrier EV:  कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के बाद अब इलेक्ट्रिक कारों के जरिए मार्केट में दबदबा कायम कर चुकी है। यही वजह है कि सभी कार निर्माता कंपनी भी ईवी पर दांव लगा रही हैं। इसी सेगमेंट में टाटा ने बड़ा उलटफेर किया है। कंपनी ने अपनी धाकड़ एसयूवी (SUV) कार Harrier का ईवी वर्जन तैयार कर लिया है। टाटा मोटर्स की हैरियर एसयूवी का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन ऑटो एक्सपो 2023 में देखा गया था। जिसके बाद से ही इसकी लॉन्चिंग का इंतजार किया जा रहा है।

टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में लगी हुई है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी मौजूदा एसयूवी हैरियर के नए नए इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया था। अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी नई ख़बर सामने आई है, जिसके अनुसार इसे अगले साल 2024 में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं नई टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) के नए फीचर्स के बारे में….

Tata Harrier EV बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह धांसू कार सिंगल चार्ज पर करीब 500 km तक चलेगी। जानकारी के अनुसार नई कार Tata Harrier EV बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। जिससे यह हाई स्पीड कार बनती है। इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Tata Harrier EV: Tata की ये सबसे फाड़ू SUV, चलेगी पूरे 500 किमी, फीचर्स भी ऐसे कि दिल हार जाएं
Source: Credit – Social Media

टाटा हैरियर ईवी कार में पीछे की तरफ ‘T’ का लोगो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई कार में पीछे की तरफ एक ‘T’ लोगो मिल सकता है। दरअसल, यह Tata Motor के EV डिवीजन-टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Passenger Electric Mobility) (TPEML) का नया सिग्नेचर बन सकता है। कार में एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और रेन-सेंसिंग वाइपर मिलेगा।

टाटा हैरियर ईवी में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Tata Harrier EV)

ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने पुष्टि की थी कि हैरियर ईवी में डबल इलेक्ट्रिक मोटर होगी। यह इलेक्ट्रिक कार ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम द्वारा संचालित होगी। कंपनी ने बैटरी और परफार्मेंस के आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि हैरियर ईवी फुल चार्ज पर 400 से 500 किलेमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा हैरियर ईवी में व्हीकल-टू-लोड और व्हीकल-टू-व्हीकल जैसे विभिन्न चार्जिंग विकल्प मिलेंगे।

देखें वीडियो…

चालक का ध्यान भटका तो करेगा अलर्ट

टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। यह सिस्टम रडार टेक्नोलॉजी, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है। दरअसल, कार में ड्राइव करते समय अगर ध्यान भटक जाए तो यह सिस्टम खुद चालू हो जाता है और चालक को कार के सामने दूसरी कार, व्यक्ति आदि के बारे में अलर्ट करता है। यह सिस्टम सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।

17 इंच के अलॉय व्हील और 425 लीटर का बूट स्पेस

यह धांसू कार ब्रॉन्ज और व्हाइट डुअल-टोन कलर स्कीम में मिलेगी। इसके फ्रंट ग्रिल के ऊपर कनेक्टिंग LED DRL स्ट्रिप मिलेंगी। इसमें रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, सीट बेलट अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील और 425 लीटर का बूट स्पेस मिलने का अनुमान है।

नई इलेक्ट्रिक कार कब होगी लॉन्च (Tata Harrier EV)

अपकमिंग हैरियर ईवी की लॉन्चिग डेट को लेकर टाटा मोटर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने पुष्टि की है कि 2024 में हैरियर ईवी लॉन्च होगी। बुकिंग और लॉन्च से जुड़े सवालों के जवाब में टाटा ने ट्विटर पर कहा है कि 2024 में हैरियर ईवी को सड़कों पर चलते हुए देख सकेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News