Tata Harrier : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बिक्री के मामले में एक और नया रिकॉर्ड बनाया हैं। टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर (Tata Harrier) ने केवल चार सालों में भारत में एक लाख बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस बात की पुष्टि अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि घरेलू बाजार में हैरियर (Harrier) की बिक्री एक लाख यूनिट तक पहुंच गई है। हैरियर को पहली बार जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और यह नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी और सफारी थ्री-लाइन एसयूवी के बीच स्थित है। लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से प्राप्त OMEGA (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर बैठने वाला यह पहला मॉडल है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Tata Harrier की कीमत?
5-सीटर की कीमत वर्तमान में एंट्री-लेवल वैरिएंट के लिए 15 लाख रुपये के बीच है और टॉप मॉडल के लिए 24.07 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टाटा हैरियर को सेगमेंट में लेटेस्ट अपडेट फीचर्स मिलते हैं। हैरियर डार्क एडिशन को अक्टूबर 2019 में अंदर और बाहर ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया था। यह ग्राहकों के बीच लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। फरवरी 2020 में रेंज को एक पैनोरमिक सनरूफ समेत नए फीचर्स प्राप्त हुए थे।
ADAS और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
नवंबर 2020 में टाटा हैरियर Tata Harrier Camo वैरिएंट ने विजुअल अपडेट के साथ अपनी शुरुआत की थी। टाटा हैरियर के लिए MY 2023 के अपडेट में नए UI के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में इसमें ADAS और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जोड़ा गया है।
इंजन पावरट्रेन
नया रेड डार्क एडिशन भी लाइनअप का हिस्सा है और इसे जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। शानदार लुक्स और टॉप-स्टैंडर्ड बिल्ड क्वालिटी के साथ Harrier पिछले चार सालों से खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प रही है। यह FCA से प्राप्त 2.0L चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से पावर प्राप्त करती है, जो 170ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से कनेक्ट है।
मध्यप्रदेश अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com