कुछ लोगों के लिए किसी भी पद की सरकारी नौकरी मिल जाना ही लक्ष्य हासिल कर लेना होता है। इसके विपरित कुछ लोग इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद भी लगातार ऊंचाई पर जाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। ऐसे उत्साही और प्रगतिशील सोच वाले लोगों में शाहपुर ब्लॉक के भयावाड़ी निवासी राजू पिता घनश्याम वर्मा का नाम भी शामिल हो गया है।
श्री वर्मा भारतीय रेल के मुंबई डिवीजन में पॉइंट्समैन के पद पर पदस्थ हैं। वे चाहते थे तो इसी से संतुष्ट रहकर इसी पद पर रिटायर हो सकते थे। यह पद भी कोई काम महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन वे लगातार बड़ा पद हासिल करने के लिए प्रयासरत रहे। आखिरकार उन्हें अपने प्रयास में सफलता भी मिल गई।
रेलवे की सर्विस करते हुए वे तैयारी भी करते रहे और विभागीय परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने रेलवे गार्ड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह उपलब्धि हासिल कर उन्होंने गांव और समाज का नाम रोशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत, परिवार का साथ और दोस्तों एवं बड़ों के आशीर्वाद से आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। सभी साथियों और परिजनों ने उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।