talent and hard work : विभागीय परीक्षा पास कर रेलवे में गार्ड बने पॉइंट्समैन घनश्याम वर्मा

  • नवील वर्मा, शाहपुर
    कुछ लोगों के लिए किसी भी पद की सरकारी नौकरी मिल जाना ही लक्ष्य हासिल कर लेना होता है। इसके विपरित कुछ लोग इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद भी लगातार ऊंचाई पर जाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। ऐसे उत्साही और प्रगतिशील सोच वाले लोगों में शाहपुर ब्लॉक के भयावाड़ी निवासी राजू पिता घनश्याम वर्मा का नाम भी शामिल हो गया है।

    श्री वर्मा भारतीय रेल के मुंबई डिवीजन में पॉइंट्समैन के पद पर पदस्थ हैं। वे चाहते थे तो इसी से संतुष्ट रहकर इसी पद पर रिटायर हो सकते थे। यह पद भी कोई काम महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन वे लगातार बड़ा पद हासिल करने के लिए प्रयासरत रहे। आखिरकार उन्हें अपने प्रयास में सफलता भी मिल गई।

    रेलवे की सर्विस करते हुए वे तैयारी भी करते रहे और विभागीय परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने रेलवे गार्ड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह उपलब्धि हासिल कर उन्होंने गांव और समाज का नाम रोशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत, परिवार का साथ और दोस्तों एवं बड़ों के आशीर्वाद से आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। सभी साथियों और परिजनों ने उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment